BHILAI. भिलाई के सुपेला स्थित शासकीय हॉस्पिटल में लोग तंत्र-मंत्र और काला जादू से खासे परेशान है। यहां जमकर चर्चा है कि कोई शख्स शमशान की भभूत डाल रहा है, जिससे सभी खासे हलाकान है। डरे, सहमे हुए है। भयभीत है। कर्मचारियों से लेकर डॉक्टरों और तमाम ठेका के संचालक और उनके कर्मचारी भी इस हरकत से व्याकुल है। कुछ बेहद डर रहे है तो कई लोग जमकर नाराजगी भी व्यक्त कर रहे है। वहीं चर्चा हो रही है कि यहां के पूर्व कर्मी की इस हरकत से सभी त्रस्त है।
हॉस्पिटल परिसर में मौजूद कैंटीन के संचालक हरे राम प्रसाद ने कहा कि यहां का एक पूर्व कर्मी सभी को हलाकान कर दिया है। उन्होंने कहा कि वो हमारे कैंटीन के दोनों तरफ भभूत छिड़क देता है और कहता है कि यहां आने वाले डॉक्टर जो इस भभूत को लांघेंगे वो बर्बाद हो जाएंगे।
वहीं यहां पार्किंग का संचालन करने वाले पूरन सिंह ने कहा कि आसपास के कई व्यापारी उक्त व्यक्ति की हरकत से परेशान है। उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति डॉक्टरों के घर के बाहर भी शमशाम से लाया हुआ भभूत फेंक देता है। इस कृत्य से डॉक्टर्स भी परेशान है, लेकिन कोई खुलकर विरोध नहीं कर पा रहा है और सोच रहा है कि ऐसे शख्स से क्या लडेंगे ? उक्त व्यक्ति द्वारा किए जा रहे काले जादू के कारण हॉस्पिटल के कर्मचारियों से लेकर डॉक्टर्स और आसपास के लोग बेहद परेशान है।
गौरतलब है कि सुपेला हॉस्पिटल में बीते कुछ दिनों से काला जादू और तंत्र-मंत्र की जानकारी लगातार चर्चा में है। इन हरकतों से डॉक्टरों से लेकर अन्य खासे नाराज है तो कुछ लोग काफी डरे भी हुए है।