INDORE. आजकल की भागती-दौड़ती जिंदगी में लोगों को तनाव होना आम है। यह सिर्फ ऑफिस में काम का ही नहीं है, बल्कि घर में पति-पत्नी के संबंधों में, करियर में आगे बढ़ने, समाज में प्रतिष्ठा पाने, अपने स्टेटस को मेंटेन करने का भी है। शायद आपने गौर न किया हो, लेकिन इस तनाव को बढ़ाने या कम करने में घर में रखी कुछ चीजें भी बहुत बड़ी भूमिका निभाती हैं।
इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास से जानिए कि वास्तु के अनुसार कुछ चीजों और आदतों में बदलाव करके कैसे आप अपने जीवन के तनाव को कुछ हद तक कम कर सकते हैं।
घर की सफाई
अगर आप घर को साफ सुथरा रखेंगे, तो आपको काफी हद तक तनाव मुक्त रहने में मदद मिलेगी। हर चीज को व्यवस्थित रखें। अपने कपड़ों की अलमारी में कपड़े फैलाकर नहीं रखें। उसे आयरन कराकर व्यस्थित करें, तो घर की सकारात्मक ऊर्जा बढ़ेगी और आपको इसका फर्क भी महसूस होगा।
बंद घड़ी और खराब इलेक्ट्रिक गैजेट्स हटाएं
अगर आपके घर में कोई घड़ी बंद पड़ी है, तो उसे सही करवा लें। यदि वह सही होने की स्थिति में नहीं है, तो बेहतर होगा कि उसे घर से बाहर कर दें। इसी तरह जो इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स खराब हो गए हैं, उन्हें भी सही कराकर चालू हालत में रखें। यदि वे भी ठीक होने की स्थिति में नहीं हैं, तो उन्हें भी घर से बाहर कर दें।
बेडरूम से हटा दें शीशा
क्या आपने भी अपने बेडरूम में शीशा लगा रखा है? यदि ऐसा है, तो उसे तुरंत हटा दें। बिस्तर पर लेटे हुए शीशे में आपकी परछाई नहीं दिखनी चाहिए। यह स्थिति तनाव को बढ़ा देती है। साथ ही बेड को दीवार से चिपकाकर नहीं रखें। दोनों के बीच में कुछ जगह जरूर छोड़ दें।
नल से गिरता हो पानी
अगर घर में नल से पानी गिरता रहता है, तो यह स्थिति भी ठीक नहीं हैं। तुरंत ही प्लांबर को बुलाकर नल को ठीक करा लें। टपकने वाले नल का घर में लंबे समय तक बना रहना ठीक नहीं है। इससे धन हानि होती है।