BHILAI. भिलाई स्टील प्लांट (BSP) द्वारा अवैध कब्जेधारी, भू-माफ़ियाओं और जमीन दलालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। भिलाई स्टील प्लांट के एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट, बीएसपी के ही नगर सेवाएं विभाग द्वारा आज अवैध कब्जेधारियों, भूमाफ़ियाओं और दलालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए टाउनशिप क्षेत्र के सेक्टर-4 और सेक्टर-7 से तीन आवासों को कब्जा मुक्त कराया गया।

बीएसपी के उक्त विभागों के अधिकारियों ने बताया आज अवैध कब्जेधारियों से सेक्टर-7 स्थित आवास क्रमांक 10F/28/ सेक्टर-7 और सेक्टर-4 से 17G/13/ और सेक्टर-4 से ही 14F/14/ को कब्जा मुक्त कराकर आबंटन और रख-रखाव कार्यालय को सौपा दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि अवैध कब्जेधारियों, भूमाफ़ियाओं और दलालों के खिलाफ एनफोर्समेंट विभाग द्वारा कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

अधिकारियों ने बताया कि मकानों को कब्जा मुक्त कराने के साथ ही एनफोर्समेंट डिपार्टमें, टाउन सर्विसेस द्वारा आज कुल 17 आवारा मवेशियों को यूआरआम और BRM विभाग से पकड़े गए। इन सभी मवेशियों को नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा संचालित गोठान ले जाया गया। संयंत्र के भीतर मवेशी पकड़ने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है ताकि मवेशियों के होने से टकराने के कारण दुर्घटनाओं को रोका जा सकें व कर्मचारियों और मवेशियों को सुरक्षित रखा जा सके। अधिकारियों ने कहा कि मवेशियों की धर-पकड़ अभियान संयंत्र के भीतर और टाउनशिप में लगातार चलता रहेगा।
एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट, टाउन सर्विसेस द्वारा आज सेंट्रल एवेन्यू में अवैध बैनर और पोस्टर को भी निकाला गया। अधिकारियों ने बताया कि सेंट्रल एवेन्यू में Sector-9 से लेकर Sector-2 तक, ग्लोब चौक से न्यू सिविक सेंटर तक और डीपीएस चौक तक अवैध बैनर पोस्टर को हटाया गया।





































