London 21 January ऐसा सिर्फ विदेश में ही संभव है, जहां सामान्य रोजमर्रा से जुड़े कामों में भी किसी को वीवीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिलता है. इस क्रम में अब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पर कार में सीट बेल्ट नहीं लगाने के लिए 100 पाउंड का जुर्माना लगाया गया है. यह दूसरी बार है जब सरकार में रहते हुए नियम तोड़ने के लिए उन पर जुर्माना लगाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स को यह जानकारी दी गई है. हालांकि लंकाशायर पुलिस ने ट्वीट किया, ‘सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लंकाशायर में एक चलती कार में सीट बेल्ट लगाने में विफल एक व्यक्ति को दिखाते हुए हमने आज (शुक्रवार, 20 जनवरी) लंदन के एक 42 वर्षीय व्यक्ति को निश्चित दंड की पेशकश सशर्त जारी की है.’
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब पीएम ऋषि सुनक इंग्लैंड के उत्तर में यात्रा के दौरान, लंकाशायर में सरकार के लेवलिंग अप खर्च के नवीनतम दौर को बढ़ावा देने के लिए वीडियो बना रहे थे. इस वीडियो को सुनक के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया था. गौरतलब है कि लंदन में सीट बेल्ट न लगाने पर पकड़े गए यात्रियों पर 100 पाउंड का ऑन द स्पॉट जुर्माना लगाया जा सकता है. अगर मामला अदालत तक पहुंचता है तो जुर्माना पांच गुना बढ़ सकता है. प्रधानमंत्री ने पहले इस घटना के लिए माफी मांगते हुए कहा था कि यह जजमेंट की गलती थी. सुनक पर सरकार में रहते हुए यह दूसरा जुर्माना था.
गौरतलब है कि एक निश्चित जुर्माना सशर्त प्रस्ताव का मतलब होता है कि जिस व्यक्ति पर जुर्माना लगाया गया है, उसके पास भुगतान करने का प्रस्ताव है और 28 दिनों के भीतर अपराध स्वीकार करता है. फिर भी एक समझौते के रूप में वे अधिकतम जुर्माने से बहुत कम भुगतान करते हैं और मामले का जवाब देने के लिए अदालत जाने का जोखिम नहीं उठाते हैं. यह ऐसे मामलों में जारी किया जाने वाला मानक दंड है. अप्रैल 2022 में जून 2020 में डाउनिंग स्ट्रीट में जॉनसन के लिए जन्मदिन की सभा में भाग लेने के लिए कोविड लॉकडाउन नियमों को तोड़ने के लिए तत्कालीन प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन और पत्नी कैरी के साथ-साथ राजकोष के चांसलर सुनक पर जुर्माना लगाया गया था.