BHILAI. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अघोषित आपातकाल लगाया दिया गया है। यहां प्रदेश की जनता और धर्मांतरण कराने वालों को बढ़ावा दिया जा रहा है। यह कहना है दुर्ग के सांसद विजय बघेल का। दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर विजय बघेल ने कहा कि प्रदेश भर में धर्मांतरण हो रहा है। धर्मांतरण के खिलाफ अवाज उठाने वालों को दबाया जा रहा है। बस्तर से लेकर दूसरे अंचल के जिलाधीशों ने धर्मांतरण पर रिपोर्ट भी सौपी थी। इससे होने वाले दुष्परिणामों से आगाह भी कराया था, लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार सोई हुई है।
विजय बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ शांति का टापू है। यहां सभी धर्म और पंथ के लोग शांति और भाईचारे से रहते है। लेकिन इसमें भी कुछ तत्व ऐसे है जो प्रदेश सरकार के प्रश्रय से बड़े पैमाने पर धर्मांतरण करवा रहे है। उन्होंने कहा कि अब धर्मांतरण का विरोध करने वालों के खिलाफ रासुका लगाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कदम उठा लिया गया है, यह छत्तीसगढ़ में अघोषित आपातकाल है।
विजय बघेल ने कहा धर्मांतरण के खिलाफ आवाज उठाने वाले आदिवासियों के खिलाफ रासुका लगाए जाने के निर्णय से ही प्रदेश सरकार की मंशा को समझा जा सकता है। सांसद विजय बघेल ने कहा कि लेकिन हम चुप बैठने वाले नहीं है। भाजपा आवाज उठाते रहेगी और इसका हम जमकर विरोध करेंगे।
भाजपा के दुर्ग जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने बताया कि सरकार सरकार के इस निर्णय के खिलाफ बीजेपी कल प्रदर्शन करेगी। उन्होंने बताया कि हम सभी और आम लोग कल दुर्ग के पटेल चौक पर एकत्रित होकर प्रदर्शन करेंगे।
BJP is opposing the decision of Chhattisgarh government, Chhattisgarh Congress, chhattisgarh government, Controversy in conversion in Chhattisgarh, conversion, conversion in Bastar, conversion in chhattisgarh, Conversion in Surguja, Government of Chhattisgarh, Tribals of Bastar are getting converted