MUMBAI. अगर आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। निवेशकों को अब म्यूचुअल फंड बेचने के तीसरे दिन पैसे उनके खाते में मिल जाएंगे। म्यूचुअल फंड्स हाउसेज को ट्रांजैक्शन के तीन दिनों के भीतर निवेशक के बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर करना होगा।
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया यानी एम्फी ने एलान किया है कि इक्वविटी स्कीम्स में एक फरवरी 2023 से म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री T+2 सेंटलमेंट साइकिल को लागू किया जा रहा है। इसका मतलब है कि ट्रांजेक्शन करने के बाद दो दिन के अंदर फंड हाउस को पैसे रिलीज करने होंगे।

ऐसे समझें कब मिलेंगे पैसे
इसे आसान उदाहरण से ऐसे समझ सकते हैं कि अगर आपने सोमवार को म्यूचुअल फंड के इक्विटी स्कीम में अपने निवेश को बेचा है, तो बुधवार तक आपके बैंक खाते में पैसा आ जाएंगे। पहले गुरुवार को यानि T+3 सेटलमेंट साइकिल के आधार पर पैसे मिलते थे।
शेयर बेचने पर अगले दिन मिल जाएगा पैसा
एम्फी ने प्रेस रिलीज में यह जानकारी दी है कि आज से शेयर बाजार सभी शेयरों के लिए T+1 सेटलमेंट साइकिल को अपना चुका है। यह पहले के मुकाबले एक दिन कम है। यानी टांजेक्शन के अगले दिन ही शेयर बाजार में शेयर बेचने के बाद पैसा खाते में पहुंच जाएगा।

एक फरवरी 2023 से लागू होगा फैसला
म्यूचुअल फंड्स के निवेशकों को इस बेनेफिट का लाभ देने के लिए ये तय किया है कि सभी एसेट मैनेजमेंट कंपनियां इक्विटी स्कीम्स के लिए T+2 रिडेंप्शन पेमेंट साइकिल अपनाएंगी और एक फरवरी 2023 से ये फैसला पूरी तरीके से लागू हो जाएगा।
निवेशकों का हित सबसे आगे
एएमएफआई के चीफ एक्जीक्यूटिव एन एस वेंकटेश ने कहा कि इंडस्ट्री रिडेम्पशन पेमेंट साइकल को छोटा करने की तैयारी कर रही है। हमें 1 फरवरी 2023 से प्रभावी टी+2 पेमेंट साइकिल में बदलाव की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। एएमएफआई और इसकी सदस्य सभी एसेट मैनेजमेंट कंपनियां हमेशा निवेशकों के हित को सबसे आगे रखती हैं।



































