BHILAI. बच्चों को भारतीय प्राचीन योग आसन और ध्यान परंपरा से जोड़ने 13 जनवरी को भिलाई में बड़ा आयोजन होने जा रहा है। आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर की संस्था ‘आर्ट ऑफ़ लिविंग’ द्वारा आम लोगों के साथ ही बच्चों में भारत के प्राचीन योग, ध्यान की परंपरा, उपयोगिता और लाभ से अवगत कराने के साथ ही योग के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से इस वर्ष बड़ा इवेंट होने जा रहा है।

साल की शुरुआत 13 जनवरी को भिलाई के सिविक सेंटर स्थित जयंती स्टेडियम के पास ग्राउंड में करीब 20 हजार स्कूली बच्चें पहुंचेंगे। यहां दुर्ग जिले के कोने-कोने से स्कूल के बच्चों के लिए नि:शुल्क योग और ध्यान का कार्यक्रम किया जाएगा। इस कार्यक्रम का नाम ‘योगाथन’ दिया गया है। इस वृहद आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है।

इस कार्यक्रम में दुर्ग जिले के स्कूलों से कक्षा छठवीं से लेकर बारहवीं तक के 20 हजार से ज्यादा बच्चों के साथ ही शिक्षकों के शामिल होने की बात आयोजकों द्वारा कही जा रही है। आयोजकों का कहना है कि यह कार्यक्रम भिलाई की धरती पर देश के बड़े योगासन कार्यक्रमों में से एक होने जा रहा है। इस इवेंट के पहले स्कूलों में बच्चों को सूर्य नमस्कार और ध्यान का नि:शुल्क अभ्यास भी कराया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग के कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा मौजूद रहेंगे।



































