DHAMTARI. जिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को भेंट—मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे तो उनके पास अनोखा मामला सामने आया। स्कूलों की व्यवस्था दुरुस्त कराने और शिक्षकों को नियमित स्कूल जाना सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी जिस बीईओ की रहती है, उसने शिक्षकों को ही स्कूल में ताला बंद कर भागवत कथा सुनने जाने का फरमान जारी कर दिया था। शिकायत मिलते ही उन्होंने ऐसा आदेश देने वाले कुरुद बीईओ को हटाने का फरमान जारी कर दिया।
दरअसल, कुरुद में भागवत कथा का ये आयोजन पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर करा रहे थे, जिसमें जया किशोरी कथा सुना रही थीं। अब इसमें भले ही बीईओ की व्यक्तिगत रुचि रही हो, लेकिन यहां भीड़ बढ़ाने के लिए उन्होंने शिक्षकों को आने का बेतुका फरमान जारी कर दिया। इस आदेश के खिलाफ लोगों ने नाराजगी जताई थी और कुरुद बीईओ के खिलाफ जिला प्रशासन से शिकायत कर दी। इसकी शिकायत सीएम को समीक्षा बैठक के दौरान भी मिली थी। तब उन्होंने डीईओ को बीईओ को तत्काल हटाने का आदेश दिया।
72.56 करोड़ के निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण व शिलान्यास
इस कार्रवाई के अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले में विकास कार्यों की भी झड़ी लगा दी। धमतरी के सिहावा विधानसभा के सिहावा में उन्होंने 72 करोड़ 56 लाख 20 हजार रुपये के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। साथ ही आम लोगों से भी बात कर उनकी समस्याएं दूर करने का भरोसा दिलाया।
गोबर से बना रहे प्राकृतिक पेंट, कुपोषण से जंग जारी
सीएम बघेल ने इस दौरान सिहावा रेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता में पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हमने व्यक्ति को केंद्र बनाकर योजनाएं बनाईं। कुपोषण को लेकर कार्य किया गया। पहले बच्चे फिर महिलाओं के लिए योजना बनाई गई। आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए योजनाएं बनाई गईं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि गोबर से प्राकृतिक पेंट बनाया जा रहा है। इस काम के लिए पांच प्लांट लगाए जा चुके हैं। यहां तैयार गोबर पेंट से शासकीय भवनों और स्कूलों की पुताई की जाएगी। इसके लिए एक करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।