WASHINGTON.
बॉक्स ऑफिस कमाई के मामले में ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ ने ‘स्टार वार्स: द फोर्स अवेकंस’ को पीछे छोड़ दिया! वैरायटी के मुताबिक ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ अब तक की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. निर्देशक जेम्स कैमरून के इस विज्ञान-कथा महाकाव्य ने अब दुनिया भर में 2.075 बिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई की है. पिछले संस्करणों की तुलना में काफी देर यानी 2015 में प्रदर्शित स्टार वार्स के सीक्वल, ‘द फोर्स अवेकेंस ने 2.064 बिलियन अमेरिकी डॉलर की कुल कमाई की थी.
मूल ‘अवतार’ अभी भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है, जबकि ‘टाइटैनिक’ फिलहाल तीसरे स्थान पर है. इस हालिया बॉक्स ऑफिस मील के पत्थर के रूप में इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली शीर्ष चार फिल्मों में से तीन जेम्स कैमरून की फिल्में हैं. वैरायटी के अनुसार सर्वकालिक शीर्ष कमाई करने वालों की सूची में ‘अवतार’ (2.92 बिलियन अमेरिकी डॉलर), ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ (2.79 बिलियन अमेरिकी डॉलर) और ‘टाइटैनिक’ (2.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर) को ‘द वे ऑफ़ द वे’ से ऊपर स्थान दिया गया है. ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ ने 18 जनवरी को ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ (1.92 अरब अमेरिकी डॉलर) और कुछ दिनों बाद 26 जनवरी को ‘एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर’ (2.05 अरब डॉलर) को तेजी से पीछे छोड़ रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया है.
गौरतलब है कि कैमरून ने एक बार कहा था कि ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ को मुनाफा कमाने के लिए इतिहास में तीसरी या चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने की जरूरत होगी. वैरायटी के अनुसार हॉलीवुड फिल्म उद्योग के सूत्रों ने कहा कि फिल्म को 1.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर कमाई की जरूरत है ताकि वह अपनी कुल लागत निकाल सके. खैर, यह फिल्म अब कमाई के इस मुकाम र हुंच गई है. बताया जा रहा है जेक सुली (सैम वर्थिंगटन) और नेतिरी (जो सलदाना) के परिवार की पीढ़ीगत कहानी को जारी रखने के लिए चौथी और पांचवीं ‘अवतार’ भी रिलीज की जाएगी. ‘अवतार’ का तीसरा पार्ट भी जल्द ही रिलीज होने वाला है.