RAIPUR. जिनेवा के इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में भारतीय स्टॉल में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य सेवाओं की झलक देखने को मिली। साथ ही बस्तर की प्रदर्शनी के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी कई योजनाओं को भी प्रदर्शित किया गया। कॉन्फ्रेंस में इंडिया के स्टॉल पर बस्तर अंचल की हेल्थ सेवाओं को दर्शाया गया है। इसके साथ ही यहां सीमित मानव संसाधन से कैसे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान को प्रदर्शित किया गया। इस थीम पर प्रदर्शनी, कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना आदि पर शॉर्ट फिल्म भी दिखाई गई है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्वास्थ्य सेवाओं की धमक विश्व भर में फैल रही है। राज्य के स्वास्थ्य सेवाओं की गूंज विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुख्यालय जिनेवा तक पहुंच गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वहां छह और सात दिसंबर को ‘ह्यूमन रिसॉर्स फॉर हेल्थ’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय वैश्विक सम्मेलन में भारत के स्टॉल पर बस्तर की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर ढंग से प्रदर्शित किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य के दूरस्थ अंचलों में किस तरह से स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं, जिसे बेहतर ढंग से प्रदर्शित किया गया है।
– डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई
कॉन्फ्रेंस में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना पर निर्मित डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य सेवाओं पर केंद्रीत वैश्विक सम्मेलन में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला।
जिनेवा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भारत के स्टॉल में सीमित मानव संसाधन से बस्तर में किस तरह से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, इसे दर्शाया गया था। स्टॉल पर बस्तर में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रही स्वास्थ्य अधिकारी और कार्यकर्ता को विशेष स्थान दिया गया। दंतेवाड़ा जिले की तुड़पारास हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अंजू खरे और चितालंका की मितानिन शांति सेठिया का वहां आदमकद कटआउट भी लगाया गया। सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व डॉ.रोडरिको ऑफ्रिन ने किया।
https://chat.whatsapp.com/FDGaUWPCPEP8Cio0bzx8L8
गौरतलब है कि WHO द्वारा पूर्व में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना की सराहना विश्व स्तर पर की गई है। WHO ने वनांचलों और दूरस्थ अंचलों के गांवों में लोगों तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने में कारगर छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी तैयार की है। हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास कार्यालय में स्वास्थ्य मंत्री टीएस.सिंहदेव की मौजूदगी में इस डॉक्यूमेंट्री को रिलीज किया गया। इस फिल्म का प्रदर्शन भी जिनेवा में आयोजित वैश्विक सम्मेलन में किया गया।
bastar, bastar news, Central Health Department, Chhattisgarh, Chhattisgarh Health News, Chhattisgarh health services sting around the world, Chhattisgarh News, Dantewada, dantewada news, health department chhattisgarh, Health Services of Chief Minister Haat Bazar Clinic, Intimidation of Chhattisgarh health services at WHO headquarters, Stall of health services of Bastar in WHO Chhattisgarh, tirandaj news, tirandaj.com, WHO, WHO Headquarters, WHO Headquarters Geneva