TIRANDAJ.COM . इस तरह की वारदात को उस समय अंजाम दिया जा रहा है, जबकि ट्रेन चल रही होती है। लोगों को जरा भी खौफ नहीं है यदि इस दौरान जरा सी चूक होने पर हादसा कितना बड़ा हो सकता है। दर्जनों लोग बाल्टी लेकर तेल चोरी कर रहे हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि तेल माफिया रेल टैंकर से तेल काट रहे हैं।
वो कहावत तो आपने सुनी होगी कि लोग आंखों से काजल चुरा लेते हैं। मगर, आप सोचते होंगे कि ऐसा कैसे करते हैं, तो हम आपको आज बिहार का एक वीडियो दिखा रहे हैं। राजधानी पटना से कुछ दूर दिनदहाड़े तेल की चोरी हो रही है। बिहटा में एचपीसीएल के तेल डिपो पर मालगाड़ी के जाने से पहले ही तेल चोरी की जा रही है।
इस तरह की वारदात को उस समय अंजाम दिया जा रहा है, जबकि ट्रेन चल रही होती है। लोगों को जरा भी खौफ नहीं है यदि इस दौरान जरा सी चूक होने पर हादसा कितना बड़ा हो सकता है। दर्जनों लोग बाल्टी लेकर तेल चोरी कर रहे हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि तेल माफिया रेल टैंकर से तेल काट रहे हैं। यह तेल चोरों के लिए और रेलवे के साथ-साथ एचपीसीएल के लिए भी जोखिम है। बिहटा क्षेत्र में तेल चोरी करने का यह धंधा तेजी से फलफूल रहा है।
Oil is being stolen from rail tanker in Patna, Bihar !!
There is a colony of illegal Bangladeshi Rohingya next to the railway track in Bihar and this is their business.
CC @RailMinIndia pic.twitter.com/RUpouP3jgS
— Ashwini Shrivastava (@AshwiniSahaya) December 4, 2022