RAIPUR. छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में स्थित कलिंगा विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच मारपीट की खबर सामने आई है। इस विश्वविद्यालय से पासआउट हो चुके सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई है। इसमें 13 छात्रों को चोटें आई हैं। इस मारपीट की घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल को विश्वविद्यालय में तैनात किया गया है। साथ ही इसके बाद विश्विद्यालय को बंद कर दिया गया है, चल रही परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है और विद्यार्थियों को हॉस्टल खाली करने के निर्देश भी दिए गए हैं।


मामला रायपुर जिले के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत कलिंगा विश्वविद्यालय का है। यहां सोमवार देर शाम विश्विद्यालय में हॉस्टल के अंदर छात्रों के दो गुट आपस में भीड़ गए और दोनों ही ओर से जमकर लातघूंसे चलने लगी। इसके बाद दोनों ही गुटों के द्वारा रात 10 बजे थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। हालांकि मारपीट की वजह का पता अभी तक नहीं चल सका है। यूनिवर्सिटी के गेट पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। इस मामले में यूनिवर्सिटी द्वारा भी जांच करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है।
रायपुर के कलिंगा विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच मारपीट @Kalingaraipur @CG_Police @umeshpatelcgpyc pic.twitter.com/5enIf43440
— Tirandaj (@Tirandajnews) December 20, 2022

बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय के पासआउट छात्रों और जूनियर छात्रों के बीच वाशरूम को लेकर कुछ बहस हुई थी। इसके बाद यह विवाद बढ़ता ही गया। फिर देर शाम पासआउट छात्र कुछ बाहरी लड़कों को लेकर हॉस्टल में आ गए और वाशरूम में तोड़फोड़ करने लगे। पुलिस दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार दोषियों के खिलाफ गिरफ़्तारी की कार्रवाई आज हो सकती है।








































