BHILAI. सड़क दुर्घटना में छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के एसआई की मौत हो गई। वे ड्यूटी खत्म कर भिलाई से राजनांदगांव जा रहे थे। बाइक से वे जा रहे थे, तभी रास्ते में हादसा हो गया और उनकी मौत हो गई।
भिलाई के स्मृति नगर चौकी के प्रभारी व उप निरीक्षक (S.I) युवराज देशमुख की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वे भिलाई में अपनी ड्यूटी पूरी कर अपने गृह राजनांदगांव जा रहे थे। वे राजनांदगांव बाइक से निकले थे।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे खड़ी ट्रक से जा घूसे। उनके बाइक की रफ्तार तेज थी और सामने खड़ी ट्रक उन्हें नहीं दिख पाई। इस वजह से हादसा हुआ है। घटना राजनांदगांव जिले के सोमनी थाना अंतर्गत रात करीब 11 बजे हुई है। मिल रही जानकारी के अनुसार वे हेलमेट भी लगाए हुए थे लेकिन भीषण हादसे के कारण उनसे सिर, चेहरे और हाथ में गंभीर चोटें आई। तत्काल पहुंची पुलिस की टीम ने उन्हें राजनांदगांव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन करीब 12 बजे उनकी मौत हो गई।
पॉश एरिया का संभाल रहे थे मोर्चा
युवराज देशमुख राजनांदगांव के रहने वाले थे। वे बेहतर कार्य के लिए जाने जाते थे। इसलिए उन्हें स्मृति नगर जैसे ऐसे थाने का प्रभार दिया गया था जहां पॉश कॉलोनीज, मॉल और कई रसूखदारों के निवास से लेकर बड़े कॉलेज आते थे। सिंगर हत्याकांड के बड़े पेचीदे मामले को निपटाने में भी उनकी महती भूमिका रही है। साथ ही महादेव ऑनलाइन सट्टे से जुड़े कई आरोपियों को पकड़ने में उनकी बड़ी भूमिका रही है।
bhilai police, Durg Police, police killed in accident on Durg Rajnandgaon road, police officer Yuvraj Deshmukh, Rajnandgaon Police, SI died in road accident, SI of Bhilai died in Rajnandgaon, SI Yuvraj Deshmukh, Smriti Nagar Chowki, Smriti Nagar Police Station, Supela police station, tirandaj news, tirandaj.com, Yuvraj Deshmukh