RAIPUR. छत्तीसगढ़ अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए देशभर में मशहूर है। यही सुंदरता अब बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को भी अपनी ओर खींच रही है। हाल ही में आने वाली एक नई वेब सीरीज ‘उलझनपुर का हुड़दंग’ की शूटिंग भी शुरू होने वाली है। इस वेब सीरीज की कहानी लोकेशन फाइनल होने के बाद लेखक- निर्देशक सुशांत पांडा ने लिखी है। बता दें, इससे पहले अभिनेता अक्षय कुमार साउथ की फिल्म सोरारई पोटरु के रीमेक की शूटिंग के लिए छत्तीसगढ़ आए थे। उन्होंने कहा था कि उनको यहां की हरियाली बहुत पसंद आई है। वो दोबारा भी यहां आना चाहेंगे।

‘उलझनपुर का हुड़दंग’ वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफार्म में रिलीज की जाएगी। यह सीरीज एक हास्य पूर्ण ड्रामा है, जिसकी कहानी छत्तीसगढ़ के ग्रामीण परिदृश्य पर आधारित है। बॉलीवुड के “वानखेड़े ब्रदर्स मीडिया” प्रोडक्शन हाउस द्वारा इसका निर्माण किया जा रहा है। इसके निर्माता गिरीश वानखेड़े और रवि पांगा है। निर्देशक सुशांत पांडा ने बताया कि सीरीज की कहानी छत्तीसगढ़ के गांवों में रहने वाले लोगों की सरलता और सहजता के साथ उनके रहन-सहन पर आधारित है। उनके जीवन में होने वाली हास्यास्पद घटनाए बेहद दिलचस्प और अनोखी होती है। ग्रामीणों की इन्ही प्यारी कहानियों को वेब सीरीज के माध्यम से आप लोगों तक पहुंचने की कोशिश की गई है।

छत्तीसगढ़ के कई कलाकार भी आएंगे नजर
वेब सीरीज में बॉलीवुड के फेमस चेहरों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के कई कलाकार भी इसमें नजर आएंगे। छत्तीसगढ़ के गांवों में इस वेब सीरीज की शूटिंग की जाएगी। शूटिंग का पहला शेड्यूल बारनवापारा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में शूट किया जाएगा।








































