KAWARDHA. भारत में इस समय भगवा रंग पर विवाद हो रहा है। इससे अब छत्तीसगढ़ राज्य भी अछूता नहीं रह गया है। इसी बीच शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद छत्तीसगढ़ के कवर्धा दौरे पर पहुंचे हैं। उन्होंने भगवा रंग विवाद पर बड़ा बयान दे दिया है। असल में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद आज से दो दिनों के लिए कबीरधाम जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की। पत्रकारों से बातचीत में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद फिल्मों में भगवा रंग के उपयोग को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। साथ ही उन्होंने धार्मिक सेंसर बोर्ड का गठन करने का भी ऐलान किया है। उनका कहना है कि धार्मिक सेंसर बोर्ड फिल्मों की निगरानी करेगा। पत्रकारों से बातचीत में आज उन्होंने कहा कि धार्मिक सेंसर बोर्ड का गठन करने के लिए जरूरत पड़ने पर कानूनी प्रक्रिया भी अपनाई जाएगी।
दूसरी ओर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने गौ रक्षकों को गुंडा और धार्मिक संस्थाओं के कार्यकर्ता, सदस्यों को गुंडा कहने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि दोनों गलत हैं। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि PM द्वारा गौ रक्षकों को गुंडा कहना गलत है। वहीं धार्मिक संस्था के कार्यकर्ता को गुंडा कहने वाले CM भूपेश बघेल भी गलत हैं।
गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत मूवी पठान को लेकर मचा बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। डेली फिल्म को लेकर नया विवाद सामने आ रहा है। मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र सहित कुछ और राज्य की सरकारों ने तो फिल्म के रिलीज होने पर भी पाबंदी लगा दी है। वहीं, कुछ जगहों पर फिल्म को बैन लगाने की भी जोर-शोर से मांग की जा रही है।
– मुख्यमंत्री भूपेश के इस बयान को कहा गलत
गौरतलब है कि CM भूपेश बघेल ने बीते दिनों एक कार्यक्रम में कहा था कि वस्त्र पहनना अलग बात है और उसे धारण करना अलग बात है। धारण या अंगीकार कौन करता है जब साधु-संत समाज, घर-परिवार को त्याग देता है तब भगवा रंग या गेरुआ स्वीकार करता है। भगवा रंग ज्वाला या अग्नि का प्रतीक है। ये बजरंगी गुंडे भगवा रंग का गमछा पहनकर निकल रहे हैं। ये तो अवैध वसूली करने के लिए निकले हैं।
– राजनीति पर दिया था ये बयान
आपको बता दें कि इस साल अक्टूबर में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने राजनीतिक पार्टियों से नजदीकी पर दो टूक देते कहा था कि हम अपने मां-बाप के नहीं हुए, कांग्रेस-भाजपा के क्या होंगे। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद शंकराचार्य बनने के बाद मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कहा था कि स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती कांग्रेस के ज्यादा नजदीक थे, ये कहना जितना मिथ्यापूर्ण है, उतना ही ये भी कि हम किसी राजनैतिक दल के करीब होते जा रहे हैं। हम केवल सनातन धर्म के हैं और सनानत धर्म के ही रहेंगे।
BJP, CM Bhupesh Baghel on Bajrangis Statement of PM Narendra Modi on cow protectors, Congress, Controversy over Pathan Movie, Controversy over saffron color, Mr. Shankaracharya, pathan movie, Shankaracharya gave a statement after controversy in Pathan film, Shankaracharya Swami Avimukteshwanananda, Shankaracharya tour of Chhattisgarh, Swami Avimukteshwanananda