TIRANDAJ.COM . भारतीय नौसेना ने एसएसआर पदों पर भर्ती निकाली है। युवा जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे भारतीय नौसेना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार आवेदन की शुरूआत हो चुकी है, वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर 2022 तय की गई है।

यहां कुल एसएसआर के 1400 पदों पर भर्ती होनी है। इनमें 1120 पद पुरुषों के लिए हैं, तो वहीं 280 पद महिलाओं के लिए हैं। इन पदों के लिए योग्यता की बात करें तो केवल वही उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जो अविवाहित हो। साथ ही उनके पास 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा गणित, भौतिकी के साथ रसायन विज्ञान / जीव विज्ञान / कंप्यूटर विज्ञान में से किसी एक विषय के साथ उनका उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
इतनी होगी आयुसीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों का जन्म 01 मई 2002 से 31 अक्टूबर 2005 के बीच होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार जारी आधिकारिक अधिसूचना को देख सकते हैं।

आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, महिला सभी वर्गो के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 550 रूपए का भुगतान करना होगा।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन 3 स्टेप में होगा जिसमें पहला कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा। इनमें कुल 100 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा। परीक्षा की अवधि एक घंटे की होगी। दूसरे चरण में शारीरिक परीक्षा होगी, इसमें उम्मीवारों को पीएफटी में उत्तीर्ण होना चाहिए। तीसरे चरण में सभी चयनित उम्मीदवारों की चिकित्सा परीक्षा आईएनएस चिल्का में आयोजित की जाएगी।

शारीरिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने हेतु पुरुष उम्मीदवारों का कद 157 सेमी. होना अनिवार्य है, तो वहीं महिला उम्मीदवारों का कद 152 सेमी. होना चाहिए। साथ ही महिला उम्मीदवारों को 8 मिनट में 1.6 किमी. दौड़ना होगा, जबकि पुरुष उम्मीदवारों को 6 मिनट 30 सेकंड में 1.6 किमी. दौड़ना होगा। इसके अलावा पुरुष उम्मीदवारों को 20 उठक-बैठक लगाने होंगे, तो महिला उम्मीदवार को 15 उठक-बैठक लगाने होंगे।

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं। इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें। अब आवेदन भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें, इन सब के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। फिर आवेदन पत्र जमा करने का प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रखें।






































