BHILAI. कांग्रेस के युवा नेता प्रवीण गोस्वामी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए। प्रवीण गोस्वामी के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी से छत्तीसगढ़ के विकास कार्यों को लेकर चर्चा भी की। गोस्वामी ने बताया कि राहुल बहुत तेज चलते है, यात्रा के समय उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलना काफी मुश्किल काम है।
बता दें, सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्र-शासित प्रदेशों से गुज़र कर 3,570 किलोमीटर का सफर तय कर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में समाप्त होगी। इस यात्रा को पूरा होने में लगभग 150 दिनों का समय लगेगा। कांग्रेस द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम में अब तक छत्तीसगढ़ से बहुत ही कम लोगों ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई है। लेकिन हाल ही में कांग्रेस के युवा नेता प्रवीण गोस्वामी राजस्थान पहुंचकर राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए।
छत्तीसगढ़ में दोबारा बनेगी कोंग्रेस की सरकार
राजस्थान में शामिल हुए कांग्रेस नेता गोस्वामी ने राहुल गांधी को अपना परिचय दिया, तब राहुल गांधी ने उनसे छत्तीसगढ़ सरकार के कार्यों, योजनाओं और संगठन के विषय पर जानकारी ली। इस पर प्रवीण ने राहुल गांधी को बताया कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के कामों एवं उनकी योजनाओं की काफी प्रशंसा हो रही है। छत्तीसगढ़ में हुए विकास कार्यो का फायदा सीधे लोगों तक पंहुचा है। छत्तीसगढ़ की जनता सरकार के कामों से खुश है और दोबारा प्रदेश में कोंग्रेस की ही सरकार बनाएगी।
भारत जोड़ों यात्रा में शामिल हुए गोस्वामी ने बताया कि राहुल गांधी में इतनी अधिक ऊर्जा देखने को मिली कि उनके साथ साधारण हालात में भी चलना काफी मुश्किल हो रहा था। वो बहुत तेज गति से चल रहे थे। गोस्वामी ने यह भी
कहा कि उनकी बातों से देश प्रेम का जो भाव झलक रहा था वो काफी सराहनीय है।