BHILAI. भिलाई इस्पात संयंत्र के द्वारा अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही करके बीएसपी की जमीनों को खाली कराया जा रहा है। शनिवार 17 दिसम्बर को दोपहर 2.00 बजे बीएसपी (BSP) की टीम द्वारा अवैध कब्जाधारी के विरूध्द कार्यवाही कि गई। नगर सेवाये विभाग ने संपदा न्यायालय के आदेश क्रमांक 62/2022 के बाद कार्यवाही करते हुए कब्जाधारी को बेदखल कर आवास को खाली कराया गया। इस दौरान पुलिस बल थाना भट्ठी एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी क्षमा यदु भी उपस्थिति रही।

भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम ने आज सेक्टर 03 की सड़क संख्या 10 में बने मकान नंबर 007H से अवैध कब्जाधारी से को बेदखल कर दिया। इस दौरान कब्जेधारी व उसके परिवार ने कार्यवाही का बल पूर्वक विरोध किया। उसके द्वारा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गई। कार्यपालक मजिस्ट्रेट के सामने कब्जेधारी ने अपशब्दों का प्रयोग किया और बीएसपी के अधिकारियो व कर्मियों के साथ धक्का मुक्की व गाली गलौच भी की। इतना ही नहीं उसने देख लेने तक की धमकी दे डाली। बीएसपी की महिला कर्मियों के साथ भी कब्जेधारी व परिवार द्वारा बुरा व्यवहार किया गया। आवास को मुक्त कराने के बाद उसे सील लगाकर बंद कर दिया गया।


सील तोड़कर दोबारा घर में घुसा कब्जाधारी
कब्जाधारी और उसका परिवार शाम को सील तोड़कर दोबारा आवास में घुस गया। इस बात की सूचना मिलने के बाद एस्टेट कोर्ट ने भट्टी थाने को अवैधकब्जेधारी के विरुद्ध FIR करने का निर्देशि दिया। भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) के नगर सेवाये विभाग द्वारा भट्टी थाने में कब्जेधारी के विरुद्ध FIR हेतु लिखित शिकायत दे दी गई है। बता दें, इस पूरी कार्यवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई है।










































