RAIPUR. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने रायपुर एयरपोर्ट से लड़की और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है। दोनों ड्रग्स की स्मगलिंग कर रहे थे। NCB को इनके पास से तीन ग्राम मैथाफेटामाईन नाम का ड्रग्स भी मिला है। NCB ने इनको रायपुर पुलिस को सौप दिया है। पुलिस अब दोनों से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक NCB का टिप मिली थी एक लड़की अपने बॉयफ्रैंड के साथ मिलकर ड्रग्स गोवा ले जा रही है। लड़की का नाम दीप्ति (29 साल) जो कोरबा के पाली की रहने वाली है। वहीं इसका बॉयफ्रैंड संदीप चंद्राकर रायपुर में रहता है। संदीप मूलतः महासमुंद का रहने वाला है। शुक्रवार को NCB की टीम ने रायपुर एयरपोर्ट में दोनी को गोवा गोवा जाते वक्त पकड़ लिया।
T-Shirts में छुपाकर भेजा जा रहा था ड्रग्स
लड़की और उसके बॉयफ्रैंड ने बड़ी ही चालाकी से ड्रग्स को गोवा भेजने का प्लान बनाया था। एयरपोर्ट पर पकड़े जाने के डर से दोनों ड्रग्स को कूरियर के जरिए गोवा भेज रहे थे। इसके बाद गोवा के पते पर जाकर पार्सल को रिसीव करने वाले थे। असल में दोनों का गोवा में छुट्टी मनाने और पार्टी करने का प्लान था। दोनों ड्रग्स को टी शर्ट में रखकर देवेंद्र नगर की मारुति कूरियर नाम की एजेंसी से गोवा भेज रहे थे। कूरियर एजेंसी को पार्सल स्कैनिंग में कुछ संदिग्ध वस्तु मिलने पर उन्होंने इसकी सूचना ईमेल करके NCB को दे दी। इसके बाद NCB इंदौर की टीम रायपुर पहुंच गई। जहां पार्सल चेक करने के बाद भेजने वाले लवर्स को ट्रेस कर एयरपोर्ट में पकड़ लिया। इसके बाद दोनों को देवेंद्र नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
अफगानिस्तान से हो रही सप्लाई
दोनों के पास से मिला ड्रग्स मैथाफेटामाईन वही ड्रग्स है जिसे दिल्ली पुलिस ने सितंबर के महीने में पकड़ा था। इस कार्रवाई में पकड़े गए ड्रग्स की कीमत लगभग 1200 करोड़ थी। पुलिस ने इस ड्रग्स साथ 2 अफगानी नागरिकों को भी पकड़ा था। दोनों से हुई पूछतांछ में यह बात सामने आई थी कि पूरी दुनिया में बड़ी मात्रा में मैथाफेटामाईन ड्रग्स की सप्लाई अफगानिस्तान से हो रही है।
Chhattisgarh News, Drugs peddlers caught from Raipur airport, Girl and her boyfriend arrested in drugs smuggling from Raipur airport, Indore NCB team reached Raipur, Lovers reaching Goa by keeping drugs in T-shirts, Maruti courier name agency, Narcotics Control Bureau, Raipur News, Raipur Police, Raipur police caught drugs, Smuggling of drugs from courier