BHIALI. देश भर के नामचीन वकीलों को छत्तीसगढ़ के ग्राउंड्स पर भिड़ते देख सभी आश्चर्य में पड़ गए। यहां जिला न्यायालयों से लेकर तमाम हाईकोर्ट, उनके खंडपीठ और सुप्रीमकोर्ट के अधिवक्ताओं की भिड़ंत हो रही है। कोई रन चुराने कशमकश कर रहा है तो कोई रन बचाने की जद्दोजहद कर रहा है।
क्रिकेट एसोसिएशन फॉर एडवोकेट्स इंन इंडिया के बैनर तले और छत्तीसगढ़ एडवोकेट्स क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग से ऑल इंडिया एडवोकेट्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट का 34वां वर्ष है। इस साल टूर्नामेंट की मेजबानी छत्तीसगढ़ को मिली है। इसके तहत छत्तीसगढ़ के सिमगा, धमतरी, दुर्ग, भिलाई और रायपुर में 21 से 28 दिसंबर के बीच भिड़ंत हो रही है। टूर्नामेंट के अंतर्गत दुर्ग-भिलाई के चार ग्राउंड में टक्कर हुई। इसमें भिलाई के सिविक सेंटर बीएसपी क्रिकेट ग्राउंड, सेक्टर-7 कल्याण कॉलेज ग्राउंड, हाउसिंग बोर्ड क्रिकेट ग्राउंड और दुर्ग के पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में एक-एक मैच खेले गए। वहीं प्रतियोगिता में लीग मुकाबलों के बाद मेन राउंड के मुकाबले रायपुर में खेले जाएंगे। जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मैच 28 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
दस साल बाद छत्तीसगढ़ को मिली मेजबानी
छत्तीसगढ़ एडवोकेट क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष शकील अहमद सिद्दीकी ने बताया कि हमें 10 साल बाद नेशनल चैंपियनशिप की मेजबानी मिली है। उन्होंने बताया कि नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन हर साल अलग-अलग राज्य में होता है। ठीक दस साल बाद इसकी मेजबान छत्तीसगढ़ को मिली है।
कुल 20 टीमें दिखा रही है दम
यहां कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही है। टूर्नामेंट में विभिन्न राज्य की टीमें भाग ले रही है। साथ ही हाईकोर्ट की टीमें, हाईकोर्ट के खंडपीठ की टीमें और सुप्रीम कोर्ट की बनी हुई क्रिकेट टीम भी हिस्सा ले रही है।
Advocates, All India Advocates Cricket Tournament, Bhilai, bhilai sports news, Chhattisgarh, Chhattisgarh Advocate Cricket Association, Cricket Association for Advocates in India, Durg, Lawyers, Lawyers of Chhattisgarh, National Championship in Chhattisgarh among lawyers of High Court, National Cricket Championship of Lawyers, Supreme Court