BHILAI. खेलधानी भिलाई में एक बार फिर नेशनल चैंपियनशिप होने जा रही है। इस बार इस चैंपियनशिप का आयोजन साल के अंतिम दिनों में होगा। इस चैंपियनशिप में करीब डेढ दर्जन राज्य के पांच सौ से अधिक खिलाड़ी और ऑफिशियल्स हिस्सा लेंगे। इसमें महिला, पुरुष वर्ग सहित अलग-अलग आयु वर्ग और वजन ग्रुप के लिफ्टर्स इस चैंपियनशिप में अपने-अपने राज्यों का प्रतिनिधित्व करेंगे।

48वीं पुरुष और 40वीं महिला सीनियर राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 31 दिसंबर तक भिलाई के सेक्टर-1 स्थित नेहरू सांस्कृतिक सदन में होने जा रहा है। भारतीय पॉवर लिफ्टिंग महासंघ, छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ्टिंग संघ, दुर्ग जिला पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन और भिलाई स्टील प्लांट के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग के सहयोग से यह चैंपियनशिप होने जा रही है। आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ़्टिंग संघ के महासचिव कृष्णा साहू ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भारत के 28 राज्यों एवं सेंट्रल स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के पांच सौ खिलाड़ी एवं ऑफिशियल्स भाग ले रहे हैं।
इस प्रतियोगिता में कई अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी एवं निर्णायक तथा अर्जुन अवार्डी, द्रोणाचार्य अवार्डी भी भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता काफी रोमांचकारी होगी, क्योंकि इस प्रतियोगिता में बड़े स्तर के खिलाड़ी जो अनुभवी होने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के अवॉर्ड विजेता रह चुके हैं, वे भी प्रदर्शन करेंगे। वहीं, दर्शकों को भी रोमांच का अनुभव होगा। वो इसलिए कि मुकाबला जितना ही उच्च स्तर का हो, आनंद भी उतना ही आता है।
27 दिसंबर को रेफ़री एवं ऑफिशियल की विशेष बैठक शाम पांच बजे सेक्टर-1 के नेहरू सांस्कृतिक सदन में होगी। इसमें रेफ़री, क्लिनिक और खिलाड़ियों का डोप अवेयरनेस सेमिनार भी होगा। इसमें अर्जुन अवार्डी पीके.जोसेफ द्वारा खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को डोप के विषय के बारे में बारीकी से जानकारी दी जाएगी, ताकि खिलाड़ी सेहतमंद भी रहे और खेल की गुणवत्ता भी शानदार रहे। इसके बाद टीमों और उनके खिलाड़ियों का शेड्यूल जारी किया जाएगा।









































