BHILAI. सोमवार 19 दिसम्बर भिलाई नगर के नेवई थाना क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ले में अचानक एक झोपड़ी में आग लग गई। इससे मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना मिलने पर अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग ने मौके पर पहुंची। अग्निशमन कर्मियों द्वारा पानी की बौछार करके आग पर नियंत्रण पाया गया। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
आपातकालीन सेवा एवं फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम दुर्ग से मिली जानकारी के अनुसार थाना नेवई आज़ाद नगर मोहल्ला में रामजी यादव के झोपड़ी में आज अचानक से आग लग गई। देखते-देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मुश्किल से आग पर नियंत्रण पाया। फायर ब्रिगेड ने घर में घुसकर सबसे पहले वहां रखे दो L.P.G सिलेंडर को बाहर निकाला। आग पर नियंत्रण पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग पर पूरी तरह से काबू पाने में लगभग 2 घंटे का समय लगा।
झोपड़ी में आग किन कारणों से लगी अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है। आगजनी में हुए नुकसान का अनुमान इस बात से ही लगाया जा सकता है कि इस घटना में घर पर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है। फायर ब्रिगेड के कर्मी अगर आग पर समय रहते काबू न पाते तो स्थिति और भी खराब हो सकती थी।
जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी, नागेन्द्र कुमार सिंह, फायर ब्रिगेड कर्मी एफ प्रवीण बारा, नागेश मार्कण्डेय, नगर सैनिक जवान, राजूलाल, डीवहार, डालाराम फ़ायर ऑपरेटर दुर्गा मार्कण्डेय ने इस आगजनी की घटना को नियंत्रित करने में सहयोग किया ।