HYDERABAD. तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। ऑनलाइन गेमिंग की लत में एक किसान पूरी तरह बर्बाद हो गया है। उसके 92 लाख रुपए डूब गए हैं। हैदराबाद के किसान को यह राशि सरकार द्वारा अधिग्रहित भूमि के मुआवजे के रूप में दी गई थी।
बताया जा रहा है कि किसान के छोटे बेटे ने एक ऑनलाइन कसीनो में पूरी रकम उड़ा दी। श्रीनिवास रेड्डी का परिवार अब बर्बाद हो गया है क्योंकि उनके छोटे बेटे ने अपने मोबाइल फोन पर ऑनलाइन गेम खेलते हुए अपना सारा पैसा खो दिया था।
1.05 करोड़ रुपए का मिला था मुआवजा
शाहाबाद मंडल के सीतारामपुर में श्रीनिवास रेड्डी की 10 एकड़ जमीन को हाल ही में सरकार ने तेलंगाना स्टेट इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन (TSIIC) के लिए अधिग्रहित की गई थी। उन्हें 1.05 करोड़ रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से 1.05 लाख रुपए का मुआवजा दिया गया था।

इस पैसे से वह हैदराबाद के बाहरी इलाके शमशाबाद मंडल के मल्लापुर में जमीन खरीदना चाहता था। उसने 70 लाख रुपए में डील की थी और इसके एडवांस के रूप में 20 लाख रुपए भी चुका दिए थे। शेष रकम श्रीनिवास रेड्डी ने अपने बैंक खाते में और बाकी अपनी पत्नी विजयलक्ष्मी के खाते में जमा किए।

दंपति के छोटे हर्षवर्धन रेड्डी ने अपने खाते से पैसे ट्रांसफर किए। उसने अपने पिता से कहा कि इसे वह जमीन के मालिक को दे देगा। मगर, उसने ऑनलाइन गेमिंग में इस रकम को उड़ा दिया। वह हैदराबाद के निजाम कॉलेज में फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है।








































