GAURELA-PENDRA-MARWAHI. जिले के मरवाही वनमंडल के पेंड्रा रेंज में जंगल में दाखिल हुए हाथियों के दल ने एक महिला को कुचलकर मार डाला है। अमूमन ये क्षेत्र भालुओं के रहवास के रूप में जाना जाता है, लेकिन यहां फिर से हाथियों ने दस्तक दे दी है, और अब ये घटना भी हो गई है। इससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया है।
आपको बता दें कि हाथियों से प्रभावित क्षेत्र के रूप में प्रदेश में जशपुर के अलावा सरगुजा क्षेत्र को जाना जाता है। लेकिन, कभी-कभी ये हाथी कोरबा जिले के जटगा पसान होते हुए मरवाही के जंगल में भी घुस आते हैं और मध्य प्रदेश की ओर निकल जाते हैं। लेकिन, इस बीच वे यहां भी आतंक मचा जाते हैं। इस बार भी वही हुआ। दरअसल, इस इलाके में बुधवार की सुबह से ही 43 हाथियों के दल के पहुंचने का पता चल गया था। तब वन विभाग के अमले ने गांव में मुनादी कर ग्रामीणों को सचेत किया था।
इधर पेंड्रा रेंज में भीहाथियों के दल पर नजर बनाए हुए थे। वहीं ग्रामीणों को जंगल नहीं जाने के लिए कहा गया था। इसके बाद भी ग्राम रूमगा निवासी जानकीबाई धनुवार पति कार्तिक राम (35) किसी काम से दमदम अपने रिश्तेदार के यहां आई थी और अंधेरा होने के बाद भी रात में जंगल के रास्ते से घर लौट रही थी। इसी बीच उसका सामना हाथियों के दल से हो गया। इससे पहले कि वह जान बचाकर भाग पाती, दल में शामिल एक हाथी ने उसे सूंड से उठाकर पटक दिया।
https://chat.whatsapp.com/FDGaUWPCPEP8Cio0bzx8L8