RAIPUR. उत्तर बस्तर कांकेर के भानुप्रतापपुर विधानसभा में उप चुनाव के वोटों की गिनती आठवें राउंड तक पहुंच चुकी है। इसके साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के ब्रह्मानंद नेताम से 12 हजार 436 वोटों से आगे चल रही हैं। ऐसे में अब इस सीट से कांग्रेस की जीत तय मानी जा रही है और सावित्री स्पष्ट बहुमत की ओर आगे बढ़ रही हैं।
आपको बता दें कि अलग—अलग राउंड के नतीजे सुबह से आने शुरू हो चुके थे। इसमें कांग्रेस प्रत्याशी लगातार बढ़त बनाई हुई हैं। वहीं एक समय पांचवें राउंड के बाद भाजपा तीसरे स्थान पर दिख रही थी और स्थानीय आदिवासियों के समर्थन में निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पूर्व डीआईजी अकबर राम कोर्राम दूसरे स्थान पर पहुंच चुके थे। हालांकि आठवें राउंड में वे तीसरे स्थान पर खिसक गए।
सुबह करीब आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई। यहां कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी रेस में है। जबकि सर्व आदिवासी समाज से खड़े प्रत्याशी जबरदस्त बढ़त बनाए हुए हैं। आठ राउंड की काउंटिंग के बाद यहां कांग्रेस की प्रत्याशी सावित्री मंडावी सबसे आगे चल रही हैं। वे कुल 26 हजार 660 वोटों के साथ पहले नंबर पर तो बीजेपी के ब्रह्मानंद 14 हजार 224 वोट के साथ दूसरे और सर्व आदिवासी समाज से समर्थन प्राप्त कोर्राम 13 हजार 980 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर चल रहे हैं।
गौरतलब है कि कांकेर जिला मुख्यालय स्थित शासकीय भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सुबह आठ बजे से मतों की गिनती आरंभ हो चुकी है। यहां 14 टेबल लगाए गए है, जिसमें कुल 19 राउंड में वोटों की गिनती होगी।
कोर्राम ब्रह्मानंद से सिर्फ 244 वोट पीछे
अकबर राम कोर्राम भले ही तीसरे स्थान पर चल रहे हों, लेकिन वे अपने निकटतम बीजेपी के ब्रह्मानंद नेताम से महज 244 वोट ही पीछे चल रहे हैं। जबकि पांचवे राउंड में वे ही दूसरे स्थान पर थे।
इस तरह देखें हर राउंड के नतीजे
सावित्री मण्डावी
पहला राउंड – 3397
दूसरा राउंड – 2415
तीसरा राउंड – 3788
चौथा राउंड – 3700
पांचवा राउंड – 2809
छठवा राउंड – 3617
सातवां राउंड – 3306
आठवा राउंड – 3604
आठवा राउंड – 3604
कुल – 26660
ब्रम्हानन्द नेताम
पहला राउंड – 1490
दूसरा राउंड – 1488
तीसरा राउंड – 1381
चौथा राउंड – 1325
पांचवा राउंड – 1433
छठवा राउंड – 2703
सातवां राउंड – 2027
आठवा राउंड – 2377
आठवा राउंड – 2377
कुल – 14224
अकबर कोर्राम
पहला राउंड – 1196
दूसरा राउंड – 2143
तीसरा राउंड – 1657
चौथा राउंड – 1635
पाँचवा राउंड – 2522
छठवा राउंड – 464
सातवां राउंड – 3032
आठवा राउंड – 1331
कुल – 13980
घनश्याम जुर्री
पहला राउंड – 114
दूसरा राउंड – 133
तीसरा राउंड – 142
चौथा राउंड – 133
पांचवा राउंड – 163
छठवा राउंड – 51
सातवां राउंड – 165
आठवा राउंड – 176
कुल – 1077
डायमंड नेताम
पहला राउंड – 75
दूसरा राउंड – 93
तीसरा राउंड – 45
चौथा राउंड – 42
पांचवा राउंड – 58
छठवा राउंड – 23
सातवां राउंड – 52
आठवा राउंड – 32
शिवलाल पुड़ो
पहला राउंड – 134
दूसरा राउंड – 170
तीसरा राउंड – 97
चौथा राउंड – 67
पांचवा राउंड – 106
छठवा राउंड – 32
सातवां राउंड – 100
आठवा राउंड – 58
कुल – 764
दिनेश कुमार कल्लो
पहला राउंड – 298
दूसरा राउंड – 497
तीसरा राउंड – 280
चौथा राउंड – 273
पांचवा राउंड – 407
छठवा राउंड – 112
सातवां राउंड – 276
आठवा राउंड – 190
कुल – 2333
नोटा
पहला राउंड – 414
दूसरा राउंड – 507
तीसरा राउंड – 249
चौथा राउंड – 227
पांचवा राउंड – 323
छठवा राउंड – 148
सातवां राउंड – 276
आठवा राउंड – 234
कुल – 2378
अब तक मतों की गिनती – 61,836
Assembly by-election in Bhanupratappur, bastar, battle of Bhanupratappur, Bhanupratappur, BJP, Chhattisgarh, Chhattisgarh Bjp, Chhattisgarh by-election, Chhattisgarh Congress, Congress, Counting of votes started in Bastar, counting of votes will start in Bhanupratappur from morning. Assembly elections in Bhanupratappur, Kanker, North Bastar, The result of Bhanupratappur by-election will come, Voting in Bhanupratappur