BHILAI. दुर्ग से बड़ी खबर आ रही है। यहां पुलिस ने महादेव ऑनलाइन सट्टे के बड़े पैनलिस्ट को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का करीब दर्जन भर पैनल से सीधा संबंध रहा है। छत्तीसगढ़ से बाहर बैठकर पैनल संचालित कर रहा था।
दुर्ग पुलिस द्वारा लगातार महादेव व अन्य एप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टे से जुड़े हुए लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। इस कड़ी में पुलिस ने रविवार को एक बड़े गुर्गे नसीम को धर-दबोचा गया। पुलिस ने बताया कि यह दुबई में बैठे महादेव सट्टे के बड़े कर्ता-धर्ताओं के सीधे संपर्क में था।
आरोपी नसीम।
यह करीब 10 पैनल से जुड़ा रहा। पुलिस ने बताया कि यह पिछले करीब छह महीने से दर्जनों पैनल बेच चुका है। वहीं महाराष्ट्र के नागपुर में बैठकर तीन पैनल भी संचालित कर रहा था। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में 10 से अधिक खाते बरामद किए गए है, जिनमें से कॉर्पोरेट खाते में करोड़ों रुपए के बड़े लेन-देन का खुलासा हुआ है।
आगे जांच में बड़े खुलाने की उम्मीद है। वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य पैनल और ब्रांच के संचालकों को भी हिरासत में लिया जाएगा। पुलिस के रडार में तीन से चार दर्जन ब्रांच है, जिन्हें शीघ्र ही ध्वस्त करने का पुलिस दावा कर रही है।
https://chat.whatsapp.com/FDGaUWPCPEP8Cio0bzx8L8