BHILAI. हैदराबाद के HICC में 11 नवंबर से 13 नवंबर तक एशियन फेडरेशन ऑफ़ सोसाइटीज फॉर अल्ट्रासाउंड इन मेडिसिन एंड बायोलॉजी (AFSUMB) का पंद्रहवां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के भिलाई से डॉ.सुधीर शुक्ला ने अलग-अलग सेमिनारों में हिस्सा लेकर अपने विचार रखे।
नार्थईस्ट ऑहियो मेडिकल यूनिवर्सिटी में रेडियोलोजी के प्रोफेसर डॉ रिचर्ड बर्र ने लीवर की सोनोग्राफी, इलास्टोग्राफी (Elastrography) पर विस्तार से लेक्चर दिया जिसमें डॉ सुधीर शुक्ला ने भी भाग लिया और अपने विचार भी रखे। बता दें, ये सभी अत्याधुनिक मशीन सुधीर एक्स-रे एंड डायग्नोस्टिक भिलाई में भी उपलब्ध है। इन मशीनों से लीवर की सूक्ष्म जानकारी मिलती है, जिससे डायग्नोसिस और इलाज में मदद मिलती है। लीवर फाइब्रोसिस की भी जानकारी इस मशीन से मिलती है जो लीवर के मरीजों के इलाज में काफी मदद करती है।
लीवर के अलावा पैंक्रियाज (Pancreas) की स्पेशल टेक्निक्स एंडोस्कोपी और अल्ट्रासाउंड के बारे में प्रोफेसर व चीफ ऑफ़ मेडिकल डिपार्टमेंट हिरसलैंडेन क्लिनीकें बीयू साइट स्विट्ज़रलैंड Dr Dietrich Christoph ने जानकारी दी।

Dr Richard Barr & Dr. Sudhir Kumar Shukla
यूनिवर्सिटी ऑफ़ रोचेस्टर एन यूएसए के प्रोफेसर ऑफ़ रेडियोलोजी यूरोलॉजी एंड बिओमेडिकल इंजीनियरिंग Dr.Dogra,Vikram ने तिल्ली (spleen) के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
कार्यक्रम में प्रारंभिक गर्भावस्था (early pregnancy) में कमजोर बच्चो (growth restricted baby) को कैसे पहचाना जाए और तुरंत उनका उपचार कैसे किया जाए, साथ ही बच्चे का ठीक से विकास हो व सही समय में डिलीवरी कैसे कराई जाए आदि गर्भ से जुड़े विषयों के बारे में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। गर्भावस्था के दौरान बच्चों का छोटा सिर (microscephely) व विभिन्न शरीर के विकार की विशेष चर्चा हुई और विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

Dr. Sudhir Kumar Shukla, Dr.Dogra,Vikram & Mrs. Dogra, Dr Richard Barr & Dr. Hasmukh
इस मौके पर गर्भाशय में बच्चों के हृदय की संरचना व विकार पर लिखी गई किताब जिसके लेखक Dr. Suresh S. ( M.B.B.S , FRCOG, D.Sc Director, Mediscan Systems,Chennai, India) के साथ कुछ अन्य किताबों का भी विमोचन किया गया गया। इस सम्मेलन में देश विदेश से आए विशेषज्ञों ने भाग लिया। इस तरह के सम्मेलनों के आयोजन से नई तकनीक की जानकारी होती है जिसका सीधा लाभ मरीजों को होता है।

Dr Paras Jain, Dr. S. Suresh & Dr. Sudhir Kumar Shukla






































