BHILAI. इस्पात यूथ क्लब भिलाई द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 26 दिसंबर से किया जाएगा। हर साल की ही तरह इस बार भी कप नामकरण संयंत्र के उत्पाद पर केंद्रित किया गया है। जो इस्पात यूथ क्लब के द्वारा भिलाई के उत्पादों के प्रति अपनी कृतज्ञता को दर्शाता है।
इस्पात यूथ क्लब के अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट का यह चौथा वर्ष है और हर बार की तरह इस साल भी कप को विशेष नाम दिया गया है। इस्पात यूथ क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार ‘यूनिवर्सल रेल मिल’ (URM) के नाम पर कप को समर्पित करते हुए ’यूनिवर्सल कप’ कर दिया गया है।
क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णमूर्ति ने कहा यह टूर्नामेंट भारत के सबसे लंबे रेल उत्पाद को समर्पित है। इस टूर्नामेंट कगा शुभारंभ 26 दिसबंर से सिविक सेंटर स्थित दिव्यांग क्रिकेट ग्राउंड पर किया जाएगा। इसमें भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के सभी कर्मचारियों की कुल 24 टीमें हिस्सा ले रही है। पदाधिकारियों ने बताया कि हमारे क्लब को URM और BRM के आला-अधिकारियों का मार्गदर्शन मिल रहा है। इस्पात यूथ क्लब के महासचिव नितिन कश्यप, क्लब के उपाध्यक्ष मनीष यादव, क्लब के उपाध्यक्ष उषाकर चौधरी, सचिव अजय तामुरिया, अभिलाष कुमार व अन्य तैयारियों में जुटे हुए है।
इस्पात यूथ क्लब के अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट का यह चौथा वर्ष है और हर बार की तरह इस साल भी कप को विशेष नाम दिया गया है। इस्पात यूथ क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार ‘यूनिवर्सल रेल मिल’ (URM) के नाम पर कप को समर्पित करते हुए ’यूनिवर्सल कप’ कर दिया गया है।
क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णमूर्ति ने कहा यह टूर्नामेंट भारत के सबसे लंबे रेल उत्पाद को समर्पित है। इस टूर्नामेंट कगा शुभारंभ 26 दिसबंर से सिविक सेंटर स्थित दिव्यांग क्रिकेट ग्राउंड पर किया जाएगा। इसमें भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के सभी कर्मचारियों की कुल 24 टीमें हिस्सा ले रही है। पदाधिकारियों ने बताया कि हमारे क्लब को URM और BRM के आला-अधिकारियों का मार्गदर्शन मिल रहा है। इस्पात यूथ क्लब के महासचिव नितिन कश्यप, क्लब के उपाध्यक्ष मनीष यादव, क्लब के उपाध्यक्ष उषाकर चौधरी, सचिव अजय तामुरिया, अभिलाष कुमार व अन्य तैयारियों में जुटे हुए है।