BEIJING. कोरोना के BF.7 वैरिएंट ने एक बार फिर से चीन में कहर बरपाना शुरू कर दिया है। इसकी वजह से दुनिया के कई देशों में एक बार फिर से कोरोना महामारी को लेकर खौफ फैलने लगा है। मगर, इस महामारी की चपेट में सबसे ज्यादा चीन के नागरिक आ गए हैं। जनता परेशान हो रही है। इस बीच कोरोना से बचाव के लिए लोगों के लिए एक खास किस्म का छाता बाजार में आ गया है।
इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं, मगर फिर भी ये मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लोग एक छाते के अंदर हैं और मार्केट से समान खरीद रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट कर रहे हैं कि ये तो कोरोना प्रूफ छाता है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल सामान खरीदते वक्त एक अजीबोगरीब सा छाता लगाए हुए है, जिसमें कोरोना के अंदर आने की बिल्कुल जगह नहीं है।
A Chinese couple takes self-protection to another level… pic.twitter.com/ovPlIaAeZg
— People's Daily, China (@PDChina) December 22, 2022