RAIPUR. भानुप्रतापपुर उप चुनाव में बड़ी खबर आ रही है। यहां कांग्रेस प्रत्याशी बड़े अंतर से जीत गईं है। वहीं दूसरे स्थान पर भाजपा प्रत्याशी और तीसरे पायदान पर सर्व आदिवासी समाज के उम्मीदवार रहे।
बस्तर अंचल के उत्तर बस्तर कांकेर जिले की भानुप्रतापपुर विधानसभा में बीते दिनों उप चुनाव हुआ था। यहां वोटों की गिनती गुरुवार सुबह आठ बजे से आरंभ हुई। यहां पहले राउंड से ही बढ़त बनाए रखने वाली कांग्रेस की प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने अंतत: जीत हासिल कर ली।
भाजपा प्रत्याशी ने 21 हजार एक सौ 71 वोटों से जीत हासिल की। वहीं उन्हें कुल 65 हजार तीन सौ 27 वोट मिले है। दूसरे पायदान पर भाजपा के प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम रहे। ब्रह्मानंद नेताम को 44 हजार दो सौ 29 मत मिले। जबकि तीसरे स्थान पर सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी अकबर राम कोर्राम रहे, जिन्हें 23 हजार तीन सौ 71 मत पड़े है।
https://chat.whatsapp.com/FDGaUWPCPEP8Cio0bzx8L8
गौरतलब है कि बीते पांच दिसंबर को भानुप्रतापपुर विधानसभा के लिए उप चुनाव हुए थे। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच ही माना जा रहा था। वहीं सर्व आदिवासी समाज की ओर से मैदान में ताल ठोक रहे अकबर राम कोर्राम ने भी अच्छे वोट हासिल किए। कई राउंड की गिनती के बाद वे कांग्रेस प्रत्याशी के बाद दूसरे पायदान पर बने रहे जबकि भाजपा प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहे। लेकिन अंतिम राउंड्स पर भाजपा के प्रत्याशी ने बढ़त बनाते हुए अंतिम परिणाम में दूसरा स्थान हासिल किया और अकबर राम कोर्राम ने तीसरा स्थान पाया।
Akbar Ram Korram, assembly by-election Congress candidate Savitri Mandavi won the election, Assembly Election, bastar, Brahmanand Netam, Chhattisgarh, Chhattisgarh Bye Election, chhattisgarh election news, Chhattisgarh News, Chhattisgarh State, Congress won in assembly by-election, Congress won the election in Bhanupratappur, Kanker, North Bastar, Savitri Mandavi, who won the election in Bhanupratappur