RAIPUR. जहां एक ओर सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत के चलने से छत्तीसगढ़वासी बेहद खुश है। भाजपा पदाधिकारी इसे केंद्र की उपलब्धि बता रहे है तो दूसरी ओर इसका विरोध भी हो रहा है। विरोध स्वरूप कांग्रेसियों ने इसे हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम से किनारे किया। साथ ही एक विधायक ने रेलमंत्री को पत्र भी लिख दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नागपुर (महाराष्ट्र) से शुरू हुई वंदेभारत बिलासपुर तक चलेगी। इसके लिए हर स्टेशन में स्वागत की जबरदस्त तैयारियां की गई। इसी कड़ी में रायपुर में कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया, जिससे कांग्रेसियों ने इस ट्रेन की महंगी टिकट होने का हवाला देते हुए किनारा कर लिया। कांग्रेसियों की ओर से इस ट्रेन में सफर करने के एवज में लिए जा रहे भारी-भरकम किराए को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई जा रही है। लिहाजा उन्होंने रायपुर में ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम से दूरी बना ली।
रेलवे बोर्ड के सदस्य और विधायक विकास उपाध्याय ने रेलमंत्री को पत्र लिखकर आपत्ति दर्ज कराई है। पत्र के माध्यम से विकास उपाध्याय ने मांग की है कि प्रदेश के आम यात्रियों को ध्यान में रखते हुए इसका किराया कम करने की मांग की गई है। विधायक विकास उपाध्याय ने पत्र में लिखा है कि केंद्र सरकार जहां लोकल व अन्य ट्रेनों को बंद कर भारत की अस्मिता से स्पर्श करते हुए वंदे भारत के नाम पर ट्रेनें शुरू कर रही है। वहीं इसके नाम पर आम जनता की जेब से मोटी रकम वसूल करने की योजना बना रही है। उनकी कोशिश है कि सामान्य व्यक्ति इस ट्रेन से यात्रा का लाभ न लें सकें।
उन्होंने कहा कि समय के साथ भारतीय रेलवे में सुधार होना चाहिए, लेकिन आम लोगों पर बोझ नहीं डालना चाहिए। उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र तक चलाए जाने का वे स्वागत करते हैं। लेकिन, इसके किराए में 40 फीसदी से भी अधिक वृद्धि की गई है यह अनुचित है।
– विधायकों को किया गया है आमंत्रित
आज से शुरू हुए ट्रेन को हरी झंडी दिखाने कांग्रेस विधायकों को भी आमंत्रित किया गया। इसी कड़ी में रायपुर के सरस्वती नगर स्टेशन पर विधायक विकास उपाध्याय, रायपुर जंक्शन में विधायक सत्यनारायण शर्मा और कुलदीप जुनेजा के साथ ही बिलासपुर में विधायक शैलेष पाण्डेय को इसी तरह का आमंत्रण मिला है। वहीं इन सभी विधायकों ने किराए को ही मुद्दा बनाकर सामूहिक रूप से इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया है। जबकि विधायक विकास उपाध्याय ने पत्र लिखकर अपनी आपत्ति भी दर्ज करा दी।
https://chat.whatsapp.com/FDGaUWPCPEP8Cio0bzx8L8