KAWARDHA. छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। कवर्धा में करीब दर्जनभर लोगों के साथ अजीब ढंग से ठगी हुई है। असल में यहां के युवाओं को सरकारी जॉब लगवाने और मंत्रालय में गाड़ियां रेंट पर लगवाने के नाम पर बड़ी ठगी हुई है। कवर्धा में करीब 10 लोगों से झांसेबाज ने ठगी की है। 10 पीड़ितों को जाल में फंसाकर 14 लाख 82 हजार रुपए की ठग हुई है। शिकायत के बाद पुरे मामले का खुलासा हो पाया है। इसके बाद कवर्धा कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया है।
|

मिली जानकारी के अनुसार धमतरी निवासी आरोपी हितेश पिता केशव राम धुर्वे है। वह फिलहाल जी-श्याम नगर कवर्धा में रेंट पर रहता था। कवर्धा में रहने के दौरान आरोपी ने यहां युवाओं से दोस्ती जमाई और खुद को हेल्थ डिपार्टमेंट का DMO बताते रहा। आरोपी ने छत्तीसगढ़ के मंत्रालय में अपने रिश्तेदारों को बड़े पदो पर होने की कहानी गढ़कर कवर्धा में बनाए अपने दोस्तों को झांसे में लिया। उसने अपने उन रिश्तेदारों के माध्यम से दोस्तों को मंत्रालय में नौकरी लगवाने के साथ ही मंत्रालय में ही उनकी गाड़ियों को रेंट पर लगवाने के नाम में जालसाजी कर लाखों रुपए ठग लिए।







































