RAIPUR. भानुप्रतापपुर के मतदाता आज अपना विधायक (MLA) चुनेंगे। यहां करीब दो लाख मतदाता ढाई सौ से अधिक मतदान केंद्र में पहुंचेंगे और मताधिकारी का उपयोग कर अपना विधायक चुनेंगे।
बस्तर अंचल के उत्तर बस्तर कांकेर जिले की भानुप्रतापपुर विधानसभा में सोमवार को मतदान होगा। यहां होने वाले विधानसभा उपचुनाव में करीब एक लाख 96 हजार आठ सौ 55 मतदाता मतदान वोट डालेंगे। अधिकारियों ने बताया कि मतदान सोमवार को सुबह सात बजे से शुरू हो जाएगा। वहीं दोपहर तीन बजे तक वोटिंग होगा। वोटिंग के लिए यहां कुल दो सौ 56 मतदान केंद्र बनाए गए है, जहां क्षेत्र के मतदाता पहुंचकर अपना विधायक चुनेंगे।
यहां पुरुषों के मुकाबले महिलाएं अधिक
अधिकारियों ने बताया कि यहां करीब एक लाख 95 हजार मतदाताओं में पुरुषों के अपेक्षाकृत महिलाओं की संख्या अधिक है। अधिकारियों ने बताया कि यहां पुरुष मतदाता 95 हजार दो सौ 66 है। जबकि महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख पांच सौ 55 है। वहीं एक तृतीय लिंग मतदाता भी अपने मताधिकारी का इस्तेमाल करेगा। यहां उप निर्वाचन के लिए प्रातः सात से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे।
करीब सौ मतदान केंद्र संवेदनशील
अधिकारियों ने बताया कि भानुप्रतापपुर विधानसभा उप चुनाव के लिए कुल दो सौ 56 मतदान केंद्र बनाए गए है। इनमें से 82 मतदान केंद्र नक्सल संवेदनशील है। जबकि 17 मतदान केंद्र अति नक्सल संवेदनशील हैं। वहीं राजनीतिक रूप से संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 23 है।
बड़ी संख्या में टीमें गठित
सुचारू रूप से मतदान संपन्न कराने के लिए दो सौ 56 मतदान दल गठित किए गए हैं। प्रत्येक मतदान दल में एक पीठासीन अधिकारी और तीन मतदान अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही रिजर्व दल भी बनाए गए हैं। मतदान के लिए 30 सेक्टर अधिकारी भी बनाए गए हैं जो अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरंतरण भ्रमण कर रिपोर्टिंग करेंगे।
Arun Sao, bastar, Bhanupratappur, Bhanupratappur District, Bhanupratappur Election News, Bhanupratappur MLA, Bhanupratappur News, Bhanupratappur news of bye election, Bhupesh Baghel, Bye election in Bhanupratappur, bye election in chhattisgarh, Chhattisgarh, Chhattisgarh Bjp, Chhattisgarh Congress, chhattisgarh election news, Chhattisgarh News, Dr. Raman Singh, election in chhattisgarh, Kanker, Manoj Mandavi, Mohan Mandavi, North Bastar, North Bastar Kanker, tirandaj news, tirandaj.com, when will be election in Bhanupratappur, when will bye election in Bhanupratappur, who will win election in Bhanupratappur