BHILAI. बोकारो स्टील प्लांट द्वारा ऑल इंडिया इंटर स्टील प्लांट बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट में भिलाई स्टील प्लांट (BSP) की बैडमिंटन टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सारे प्रतिद्वंद्वी टीमों को परास्त कर दिया और खिताबी भिड़ंत फाइनल में अपनी टिकट पक्की कर ली। बोकारो (झारखंड) में खेले गए मुकाबलों के पहले राउंड में BSP बैडमिंटन टीम ने टाटा स्टील प्लांट को तीन सेट के मुकाबले में एकतरफा रौंदा और मैच को 2-1 से जीत लिया। दूसरे मुकाबले में BSP और इस्को स्टील प्लांट के बीच भिड़ंत हुई। इस मैच को बीएसपी की टीम ने 2-0 से जीतकर टूर्नामेंट में बढ़त बनाई।
तीसरे राउंड में बीएसपी और RINL विशाखापट्टनम के बीच भिड़ंत हुई। इस मैच को भी बीएसपी के खिलाड़ी ने 2-1 से जीत लिया। चौथे राउंड में बीएसपी और सेलम स्टील प्लांट को के बीच टक्कर हुई। इस मैच को बीएसपी के प्लेयर ने 2-0 से से निर्णायक जीत हासिल कर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। वहीं मुख्य राउंड के पहले और सेमीफाइनल मैच में एलॉय स्टील प्लांट और बीएसपी के बीच मैच हुआ। इस एकतरफा मुकाबले में बीएसपी की टीम ने एलॉय को 2-0 से बुरी तरह से पीटा और प्रतियोगिता के फाइनल मैच में अपनी जगह पक्की कर ली। बता दें कि ये टूर्नामेंट प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है।
इस चैंपियनशिप में स्टील प्लांट्स की टीमें भाग लेती हैं। साथ ही अलग-अलग स्टील प्लांट्स की टीमें दमखम दिखाती है। अलग-अलग राज्य की टीमों के साथ भिड़ंत होने से सभी टीमों और उनके खिलाड़ियों की प्रतिभाएं भी निखरती है।
यह कर रहे है भिलाई का प्रतिनिधित्व
ऑल इंडिया इंटर स्टील प्लांट बैडमिंटन टूर्नामेंट में भिलाई की टीम अपना जबरदस्त प्रतिनिधित्व कर रही है। भिलाई की टीम में नए खिलाड़ियों के साथ ही वरिष्ठ खिलाड़ी और पदाधिकारी भी बीएसपी का प्रतिनिधित्व कर रहे है। भिलाई की टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी प्रवीण उपाध्याय संभाल रहे है। इसी तरह से अन्य खिलाड़ियों में जसमीत सिंह, आर्यन शर्मा और शिशिर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है। वहीं बीएसपी टीम के साथ बतौर कोच के रूप में महबूब जॉन टीम का मार्गदर्शन कर रहे है।