BHILAI. दुर्ग जिले में बड़ा हादसा हो गया। राजधानी से लगे कुम्हारी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर ब्रिज में कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही के चलते एक बाइक और एक कार ब्रिज से नीचे गिर गई। इस हादसे में पति और पत्नी की मौत हो गई।
घटना देर रात हुई। भिलाई-रायपुर के बीच कुम्हारी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर ब्रिज से एक कार और एक बाइक गिर गई। दरअसल यह ब्रिज अधूरा है और किसी तरह से ब्रिज अधूरा होने की जानकारी यहां नहीं लिखी गई है। साथ ही स्टॉपर, बेरियर भी नहीं लगाया गया है। दूसरी ओर ब्रिज के शुरुआती सिरे का निर्माण पूरा हो चुका है और रोड भी सामान्य है जिससे वाहन चालक अधूरे ब्रिज में अमूमन चढ़ जा रहे है।
पुलिस ने बताया कि बाइक में पति, पत्नी और बेटी सवार थीं। बाइक सवार परिवार भिलाई में शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने घर रायपुर जा रहे थे। लेकिन ब्रिज से गिरने की वजह से पति और पत्नि की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटी खतरे से बाहर है।
बाइक गिरने के दो घंटे बाद वहां कार गिर गई। पुलिस ने वहां बेरियर लगाया लेकिन कार सवार दूसरे साइड से कट मारकर फिर उसी तरफ पहुंच गया। कार की स्पीड अधिक थी लेकिन एयरबैग के कारण उसे खरोच भी नहीं आई और कार सवार पूरी तरह सुरक्षित है।
छावनी सीएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि कंस्ट्रक्शन कंपनी की बड़ी लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। उन्होंने कहा कि ब्रिज के ऊपरी भाग में निर्माण अधूरा है लेकिन स्टार्टिंग पॉइट पर रोड बन चुका है जिससे लोग ब्रिज के अधूरा होने का अंदाजा नहीं लगा पाते। पुलिस ने बताया कि कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार के विरुद्ध FIR दर्ज कर लिया गया है। ठेकेदार के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।
Bhilai, Bhilai Big News, Bhilai City, bhilai latest news, Bhilai News, Bike and car fell from overbridge in Bhilai, bike fell from bridge in bhilai Car fell from flyover in Kumhari Major accident in under construction flyover in Chhattisgarh, bike fell from bridge in durg, bike fell from bridge in Kumhari, Car fell from bridge in Bhilai, Car fell from bridge in Durg, Car fell from bridge in Kumhari, car fell from under construction bridge in Chhattisgarh Kumhari Bridge, Durg, Durg City, durg news, Durg Police, Durg Raipur Expressway, Durg Raipur Highway, Flyover being built in Durg Raipur Highway, Kumhari flyover, National Highway-53