KUMHARI . कुम्हारी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर ब्रिज से गिरकर पिछले दिनों बाइक में सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस हादसे में उनकी बेटी अन्नू गंभीर रूप से घायल हो गई थी। अन्नू के भविष्य को लेकर परिवार के सभी लोग बहुत चिंतित थे। इस बात को लेकर सीएम बघेल ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा है कि अन्नू की जिम्मेदारी अब से राज्य सरकार उठाएगी। यह जानकारी खुद सीएम ने ट्वीट करके दी है।

बता दें, राजधानी से लगे कुम्हारी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर ब्रिज में कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही के चलते पिछले दिनों बाइक में सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस हादसे में उनकी बेटी अन्नू देवांगन घायल हो गई थी। दरअसल, ब्रिज का काम अभी अंडर कंस्ट्रक्शन है। दुर्ग रायपुर मार्ग पर बढ़ते ट्रैफिक के कारण ब्रिज के एक साइड को हल्के वाहनों के लिए खोला गया है। वहीं दूसरे साइड में अभी काम चल रहा है। कंपनी ने निर्माणाधीन दूसरी रोड में वाहनों को रोकने के लिए किसी भी तरह की कोई बेरिकेड्स नहीं की थी। रात का समय होने के कारण बाइक सवार ब्रिज की रॉन्ग साइड वाली रोड में चढ़ गए और आगे जाकर हादसे का शिकार हो गए थे।

इस हादसे में अन्नू के सर से उसके माता-पिता का साया उठ गया था। परिवार के लोग उसकी परवरिश को लेकर परेशान थे। अब कौन उसका खर्च उठाएगा? हलाकि अन्नू की पालन-पोषण की जिम्मेदारी कंपनी रॉयल इंफ्रा को दी गई थी। साथ ही कंपनी ने अन्नू को मुआवजा के तौर पर पंद्रह लाख रुपए की राशि प्रदान की है। इस बीच सीएम ने ट्वीट करके बड़ा ऐलान किया है कि छत्तीसगढ़ सरकार अन्नू को गोद लेगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि “इस दुखद घटना में अनाथ हुई बच्ची अब हम सबकी जिम्मेदारी है, हमने इस बच्ची को गोद लेने का निर्णय लिया है। बच्ची की समस्त जिम्मेदारी अब सरकार की है।”






































