BHILAI. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव होने में अभी करीब एक साल का वक्त बचा हुआ है लेकिन प्रदेश में कांग्रेस के साथ ही भाजपा भी सक्रिय हो चुकी है। लगातार भाजपा दुर्ग जिले में अलग-अलग तरह के कार्यक्रम कर विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को चार्ज किया जा रहा है। इसके तहत सोमवार को सभा में हुई पत्थरबाजी के बाद मंगलवार को भाजपा के दिग्गज नेता हेलमेट लगातार पहुंचे थे।

दुर्ग स्थित पुराना बस स्टैंड में भाजपा की आमसभा हुई। आमसभा में पूर्व केबिनेट मंत्री और भाजपा विधायक अजय चंद्राकर हेलमेट लगाकर पहुंचे। दरअसल सोमवार को भिलाई के सुपेला स्थित गदा चौक पर हुई भाजपा की सभा में पत्थरबाजी हुई थी। इस पत्थरबाजी को भाजपा ने कांग्रेस की करतूत करार दिया था। जबकि मंगलवार को इसका विरोध जताने अजय चंद्राकर हेलमेट लगाकर आमसभा में पहुंचे। उन्होंने अपने वक्तव्य के दौरान हेलमेट उतारा और कहा कि हम पत्थर क्या गोली से भी नहीं डरने वाले। उन्होंने कहा कि हम 56 इंची सीने वाले नरेंद्र मोदी के शिष्य है।

अजय चंद्राकर ने कांग्रेस शासन को आडे हाथों लेते हुए कहा कि यहां से अवैध वसूली से अलग-अलग राज्यों के चुनाव में कांग्रेस फाइनेंस करती है। उन्होंने कहा कि फिल्मों के सीक्वल की तरह बाबूजी पार्ट टू, बाबूजी जूनियर पार्ट जू भी कांग्रेस राज में दिख रहे है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर भाजपा के नेतृत्व में देश के प्राचीनतम मंदिरों का विकास हो रहा है। सनातन संस्कृति का पुनरत्थान हो रहा है लेकिन दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में हर-हर महादेव के बजाए महादेव सट्टा चल रहा है, जिसे कांग्रेस सरकार के संरक्षण से ही चल पा रहा है।

इस दौरान दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, जिला प्रभारी पुरंदर मिश्रा, विधानसभा प्रभारी राजीव अग्रवाल, चंद्रिका चंद्राकर, संतोष सोनी, राजा खोखर ने संबोधित किया। सभा का संचालन जिला महामंत्री दिनेश देवांगन ने और आभार प्रदर्शन दीपक चोपड़ा ने किया।
दुर्ग में अलग से बने VIP पुलिस बल
मंच से अजय चंद्राकर ने कहा कि यहां वीआईपी मूवमेंट बहुत अधिक है। प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बेचारे पुलिस वाले आम लोगों की सुरक्षा के बजाए वीआईपी मूवमेंट में ही ज्यादा लगे रहते है। चंद्राकर ने तंज कसते हुए कहा कि यहां अर्धसैनिक बलों की तरह वीआईपी बल और आम आदमी बल अलग-अलग बनना चाहिए, ताकि आम लोगों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जा सके।





































