NEW DELHI. इंडिया टुडे ने गौतम अडानी से खास बातचीत की। इस इंटरव्यू में गौतम अडानी से NDTV के भविष्य को लेकर भी सवाल पूछे गए। उनसे पूछा गया कि क्या आप अन्य उद्योगों की तरह एनडीटीवी में भी दखल नहीं देंगे? आप संपादकीय स्वतंत्रता को कैसे सुनिश्चित करेंगे?

एनडीटीवी को बनाएंगे विश्वसनीय, स्वतंत्र नेटवर्क
इस सवाल का जवाब देते हुए गौतम अडानी ने कहा कि मैं आपको बताना चाहूंगा कि एनडीटीवी एक विश्वसनीय, स्वतंत्र और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क बना रहेगा। प्रबंधन और संपादकीय में हमेशा लक्ष्मण रेखा रहेगी। हम चाहें तो इस पर लंबी बहस कर सकते हैं। जैसा कि कई अन्य लोगों ने किया है, लेकिन मैं कहता हूं कि समय ही बताएगा। इसलिए हमें समय दें।

एनडीटीवी में खरीदे 29 फीसदी शेयर
बताते चलें कि महज 5 करोड़ रुपए से अपनी पहली कंपनी शुरू करने वाले अडानी करीब दो दशक में कारोबार की दुनिया के बादशाह बन गए हैं। खासकर पिछले 5 से 7 सालों में अदानी ग्रुप के कारोबार का तेजी से विस्तार हुआ है। अडानी ग्रुप ने अप्रत्यक्ष रूप से NDTV में 29% हिस्सेदारी ले ली है।






































