BHILAI. कृष्णा पब्लिक स्कूल कुटेला भाटा का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव “BALLAT RAMAYANA 2022” का आयोजन बड़े ही शानदार तरीके से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति आलोक त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर वार्षिकोत्सव का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन किया गया। वहीं रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों ने अपनी मोहक प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिसके बाद उनको ‘छोटा पैकेट बड़ा धमाका’ नाम से नवाज़ा गया।
कृष्णा पब्लिक स्कूल के तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने एक से बढकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें शिव नृत्य, कव्वाली, छत्तीसगढ़ी और लावणी नृत्य भी शामिल रहे। विभिन्न राज्यों की संस्कृति जब नृत्य व नाटकों के माध्यम से मंच पर प्रदर्शित हुई तो दर्शक देखते ही रह गए। कक्षा 12वीं के छात्रों ने दूसरी पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से अवगत करने के लिए “BALLAT RAMAYANA’ की प्रस्तुति दी। वहां माजूद सभी लोगों ने कार्यक्रम की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रस्तुति को वो कभी नहीं भूल पाएंगे।

रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों ने दी मोहक प्रस्तुति
कार्यक्रम के मुख्य अथिति आलोक त्रिपाठी ने कहा कि उन्होंने बच्चों की ऐसी प्रतिभा पहले कहीं नहीं देखी। मैं बहुत सौभाग्यशाली हैं, जो उन्हें यह अवसर प्राप्त हुआ। वहीं स्कूल की सविता त्रिपाठी ने कहा कि बच्चों और उनके टीचर्स दोनों ने ही इस आयोजन के लिए खूब मेहनत की थी। उनकी कुछ अलग करने की कोशिश का बहुत शानदार परिणाम देखने को मिला है। प्रिंसिपल त्रिपाठी ने कहा कि कार्यक्रम को सफल और यादगार बनाने में सभी टीचर्स और विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कार्यक्रम में कक्षा 12वीं के बच्चों ने दी BALLAT RAMAYANA की प्रस्तुति