BILASPUR. जिले के सीपत क्षेत्र में एक बड़ी घटना टल गई। सड़क पर जा रही कार नाले के ऊपर बने पुल पर अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी और डूबने लगी। तभी वहां से बाइक से गुजर रहे अब्दुल सलीम ने कूदकर व्यवसायी अमित मिश्रा को अन्य लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
जांजगीर- चांपा जिले बलौदा में रहने वाला अमित मिश्रा व्यवसायी है। वह किसी काम से सीपत रोड होते हुए बिलासपुर आया था। यहां काम निपटाने के बाद वापस भी उसी मार्ग से लौट रहा था। अभी वह सीपत को पार कर आगे जा रहा था और हिंडाडीह गांव के पास नाले पर बने पुल पर पहुंचने ही वाला था। यहां पर हल्का मोड़ है। मुड़ने के दौरान ही कार से उसका नियंत्रण हट गया और कार सीधे नाले में जा गिरी। गनीमत ये रही कि अभी नाले में पानी है। नहीं तो सीधे जमीन से टकराने पर गंभीर हादसा हो सकता था।
तब भी खतरा कम नहीं था, क्योंकि यहां पर नाला हल्का गहरा है और पानी भी बहाव भी था। इससे कार धीरे- धीरे बहने और फिर डूबने लगी थी। इससे अमित घबरा गया और बाहर निकलने का प्रयत्न करने लगा, साथ ही नाले के पानी में डूबने का डर भी बना हुआ था। तभी सीपत से अपनी बाइक से लौट रहे युवक अब्दुल सलीम की नजर उस पर पड़ी। उसने तत्काल बाइक रोकी और नाले में छलांग लगा दी। तब तक कुछ और युवक भी मौके पर पहुंच गए थे। सभी तैरकर कार के पास पहुंचे और फिर अमित को कार का दरवाजा खोलकर बाहर निकाले। फिर तैरकर उसे सुरक्षित ढंग से बाहर निकाला। अमित ने अपनी जान बचाने के लिए सभी का आभार जताया।
नाले में डूब रही थी कार, युवकों ने कूदकर बचा ली व्यवसायी की जान@ChhattisgarhCMO @bhupeshbaghel @PoliceBilaspur @BilaspurDist @MANASMAYANK5 pic.twitter.com/Sk3pcApTYq
— Tirandaj (@Tirandajnews) November 7, 2022
इस दौरान आसपास के लोगों ने गांव के एक ट्रैक्टर वाले को फोन कर मौके पर बुलवाया, फिर रस्सी के सहारे कार को भी बाहर निकाला गया। इस तरह एक बड़ी घटना टल गई।
युवकों की मदद की हो रही तारीफ
इस बीच वहां मौजूद कुछ लोगों ने व्यवसायी अमित को बाहर निकालने का वीडियो भी बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं व्यवसायी की जान बचाने वाले सलीम समेत अन्य युवकों की तारीफ भी कर रहे हैं।