TIRANDAJ.COM. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और सीआईएसएफ जैसे बलों में विभिन पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं। युवा जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे SSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार आवेदन प्रक्रिया की शुरूआत 27 अक्टूबर से हो चुकी... Read More
tirandaj.com और khana khazana का क्विज में शामिल होकर पायें डिनर की तो स्पेशल थाली।
TIRANDAJ.COM. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और सीआईएसएफ जैसे बलों में विभिन पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं। युवा जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे SSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार आवेदन प्रक्रिया की शुरूआत 27 अक्टूबर से हो चुकी हैं। वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2022 तय की गई है।
इन पदों पर होगी भर्ती
यह कुल 24369 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें बीसीएफ के कुल 10,497 हैं, और सीआईएसएफ के कुल 100 हैं, सीआरपीएफ के कुल 8,911 पद हैं, एसएसबी के कुल 1,284 पद हैं, वहीं आईटीबीपी के कुल 1,613 पद हैं, असम राइफल के कुल 1,697 पद हैं, इनके अलावा एसएसएफ के कुल 103 पद हैं, एनसीबी के कुल 164 पदों पर भर्ती होगी।
यह होगी योग्यता
वहीं इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए उम्मीदवार जारी आधिकारिक अधिसूचना को देख सकते हैं।
इतनी होगी आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने हेतु योग्य उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष वहीं अधिकतम 23 वर्ष तक होना अनिवार्य है। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
इनती होगी सैलरी
उम्मीदवारों को एनसीबी में सिपॉय पदों पर चयनित होने पर 18,000 रुपये से 56,900 रुपये तक की सैलरी प्रतिमाह मिलेगी। वहीं अन्य पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक की सैलरी प्रतिमाह मिलेगी।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तोर में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क हैं।
ऐसे होगा चयन
कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी), शारीरिक मानक परिक्षण (पीएसटी), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) चिकित्सा परिक्षण, और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं। इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें। अब आवेदन भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें, इन सब के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। फिर आवेदन पत्र जमा करने का प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रखें।