AMBIKAPUR. सहायक शिक्षकों को करीब ढाई दशक यानी 25 साल बाद प्रमोशन मिलना था। लेकिन इसमें अडंगा लग चुका है। प्रमोशन की काउंसलिंग जैसी प्राइमरी प्रक्रिया अटकते ही अटक गई है। प्रक्रिया अटकने के कारण अब राजनीति भी शुरू हो चुकी है। भाजपा, कांग्रेस पर आरोप लगा रही है।
सहायक शिक्षकों के प्रमोशन में सरगुजा जिले के टीचर्स को भी पदोन्नति का लाभ मिलता। लेकिन इसके लिए जारी प्रमोशन और पदस्थापना सूची निरस्त कर दी गई और अब इसके लिए की जाने वाली काउंसलिंग को स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में जहां भाजपा आरोप लगाते हुए इसे कांग्रेस के नेताओं का दबाव बता रही है, तो वहीं शिक्षक संघ प्रशासन से जल्द पदोन्नति और पदस्थापना लिस्ट जारी करने की मांग कर रहा है।
दूसरी ओर, शिक्षा विभाग किसी दबाव की बात से इनकार करते हुए शीघ्र ही पदोन्नति और पदस्थापना सूची नियम के अंतर्गत जारी करने की बात कह रहा है। गौरतलब है कि सरगुजा जिले में सहायक शिक्षकों को पदोन्नति कर प्रधान पाठक बनाया जाना था। इसके लिए आठ सौ 20 सहायक शिक्षकों की पदोन्नति और पदस्थापना लिस्ट शालेय शिक्षा विभाग के द्वारा जारी की गई थी।
यह सूची जारी होने के 12 घंटे के अंदर ही शिक्षा विभाग को सूची निरस्त करनी पड़ी। इसके पीछे जहां कुछ शिक्षकों को ब्लॉक के बाहर स्थानांतरित किए जाने के कारण उनका विरोध बताया गया तो वहीं नेताओं के प्रेशन को भी इसका कारण बताया जा रहा है। शिक्षा विभाग के द्वारा इसके बाद काउंसलिंग के जरिए पदस्थापना और पदोन्नति की सूची जारी करने की तैयारी की गई मगर यह भी स्थगित कर दी गई है।
भाजपा लगा रही आरोप
इस मामले में भाजपा आरोप लगा रही है कि शिक्षा विभाग कांग्रेसी नेताओं के प्रेशर में काम कर रहा है। इसके चलते नेताओं की मनमानी चल रही है और विभाग शिक्षकों के साथ खिलवाड़ कर रहा है। इधर, शिक्षक संघ भी शिक्षा विभाग के द्वारा मनमानी किए जाने का आरोप लगाते हुए शीघ्र शिक्षकों की पदोन्नति और पदस्थापना लिस्ट घोषित करने की मांग की जा रही है। शिक्षक संघ का आरोप है कि सरगुजा संभाग के सभी जिलों में यह प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। सिर्फ सरगुजा जिले में ही इसे निरस्त और स्थगित किया जा रहा है जिससे जिले के शिक्षकों को नुकसान हो रहा है।
सूची में खामी के कारण निरस्त किया गया
शिक्षा विभाग का कहना है कि पदोन्नति और पदस्थापना सूची में खामी के कारण इसे निरस्त कर दिया गया है। काउंसलिंग प्रोसेस भी स्थगित कर दी गई, लेकिन शिक्षा विभाग किसी दबाव की बात से इनकार करते हुए शीघ्र ही शिक्षकों की पदस्थापना और पदोन्नति लिस्ट जारी करने की बात कह रहा है।
Ambikapur News, Big fight in education department of Chhattisgarh, Chhattisgarh Education Department, Chhattisgarh News, Department of School Education Chhattisgarh, Politics in promotion in Ambikapur, Politics started after promotion of teachers stopped in Ambikapur, Promotion of assistant teachers stopped in Ambikapur, school, school department, Surguja News, teacher