BHILAI. बीते दिनों भिलाई में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता और विधायक देवेंद्र यादव ने राज्योत्सव के अवसर पर कांग्रेस और भाजपा के शासन की तुलना की थी। विधायक देवेंद्र ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के चार साल के शासन को सुशासन और 15 साल के भाजपा के कार्यकाल को कुशासन करार दिया था। इसके बाद राजनीतिक हल्कों में खलबली मच गई। इस मामले में दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल ने भाजपा की ओर से मोर्चा संभाला।
दुर्ग से लोकसभा सांसद विजय बघेल ने कहा कि पूरा छत्तीसगढ़ देख रहा है कि किसका सुशासन रहा है और किसका कुशासन चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन में सबसे ज्यादा अपराध हो रहे हैं। यहां अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। विजय बघेल ने कहा कि अमलेश्वर में सर्राफा व्यवसायी की बदमाशों द्वारा हत्या कर दी गई। घटनास्थल से सिर्फ 300 मीटर में ही अमलेश्वर थाना है। वहीं घटना से दो घंटे बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन क्षेत्र आए थे और उनकी सुरक्षा के लिए अमलेश्वर थाने का तीन-चौथाई बल तैनात था।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में अमलेश्वर थाने के इतने पुलिस वाले तैनात नहीं रहते तो शायद यह घटना नहीं होती। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अपनी सुरक्षा का इतना ही ख्याल है तो अपने लिए अलग बल तैनात रखें।
कौन है वे महिला, जिसके घर तैनात है दर्जनों जवान
सांसद विजय बघेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि कौन है वो महिला जिसके घर में 20-20 पुलिस के जवान और अधिकारी सुरक्षा में तैनात रहते है। भिलाई निवासी उस महिला के ससुराल में भी पुलिस वाले पहरा देते है। सांसद बघेल ने मुख्यमंत्री से सवाल उठाते हुए कहा कि कौन है वे महिला, उस महिला से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का क्या रिश्ता है। सांसद ने कहा कि जब ED, IT जैसी संस्थाओं का उस महिला के घर छापा पड़ता है तो वहां पुलिस वाले केंद्रीय एजेंसियों की कार्यवाहियों में रोड़ा अटकाते है। उन्होंने कहा कि जब आप पाक साफ हो तो इतनी तैनाती और सुरक्षा आदि इत्यादी की क्या आवश्यकता है।
हर आपराधिक काम में कांग्रेस
प्रदेश में आपराधिक गतिविधियां सबसे ज्यादा बड़ी है। उन्होंने कहा प्रदेश में सबसे ज्यादा अपराध दुर्ग जिले में ही बढ़ा है। बघेल ने कहा कि अवैध शराब की बिक्री जमकर हो रही है। इसमें सबसे ज्यादा कांग्रेसी ही लिप्त है। आए दिन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के नाम आते है।
गृहमंत्री जारी करते है लिस्ट, दूसरे दिन करते है लीपापोती
सांसद विजय बघेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कुशासन का ही नमूना है कि पहले तो प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू अवैध कारोबार में लिप्त लोगों की लिस्ट पुलिस अधीक्षक को सौंपते है फिर गृहमंत्री ही दूसरे दिन उस लिस्ट की लीपापोती में लग जाते है। सांसद बघेल ने कहा कि कुछ घंटे के भीतर ही गृहमंत्री के ऊपर दबाव पड़ने लगा और उन्हें अपना ही फैसला बदलना पड़ा था। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश का दुर्भाग्य है। यहां शासन और प्रशासन लचर है।
पब्लिक से ज्यादा इन्हें खुद की सुरक्षा का ख्याल
सांसद विजय बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश की पुलिस पब्लिक की सुरक्षा के लिए तो है ही नहीं। शासन-प्रशासन की सुरक्षा के ही काम कर रही है। यहां बैठे कुछ लोग चाहते है कि पुलिस केवल उनके गुर्गों की ही सुरक्षा में तैनात रहे। उन्होंने कहा कि इसका सबसे बड़ा उदाहरण है अमलेश्वर में ज्वेलरी व्यवसायी की हत्या का, जहां से 300 मीटर में अमलेश्वर थाना था। थाने का बल मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए तैनात था इसलिए रेकी करने वाले अपराधी व्यवसायी की हत्या कर इत्मीनान से ज्वेलरी में लूट कर पाए। उन्होंने कहा कि अमलेश्वर में इतनी बड़ी घटना हो गई। बाहर से बदमाश आकर हत्याकांड को अंजाम दे दिए लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संवेदना में एक शब्द भी व्यक्त नहीं किया।
कोयले की दलाली ले रही
सांसद विजय बघेल ने कहा कि सरकार कोयला से लेकर हर काम में कमीशन ले रही है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों कोयला कारोबार से जुड़ा दलाल खुद सरेंडर किया है। अब देखते है कि वो किस-किसका नाम उगलेगा।
गोठान के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार
सांसद विजय बघेल ने कहा कि प्रदेश सरकार गोठान के नाम पर यहां भयंकर भ्रष्टाचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि यहां सड़कों, रहवासी क्षेत्र में गोवंश विचरण कर रहे और उधर गोठान के नाम पर प्रदेशवासियों को बेवकूफ बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन गोवंशों को गोठान में रखा गया है उनकी स्थिति बदतल होती जा रही है। चारा-पानी और बुनियादी आवश्यकताओं से गोवंशों को वंचित रखा जा रहा है।
Anshul Tiwari, Bhilai News, Bhupesh Baghel, Big news, BJP, Chhattisgarh Bjp, Chhattisgarh Congress, Chhattisgarh News, Chhattisgarh politics, Chief Minister Bhupesh Baghel, Congress, Durg Lok Sabha, durg news, good governance, Governance, misgovernance, Mla Devendra Yadav, MP VIjay Baghel, MP Vijay Baghel furious over Congress statement, MP Vijay Baghel's counter attack on MLA Devendra's statement, PCC CG, tirandaj.com