DURG. शनिवार की शाम एक नाबालिग छात्रा ने करीब सवा पांच बजे खुदकुशी कर ली। छात्रा की आत्महत्या से बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। छात्रा दुर्ग के पद्मनाभपुर स्थित पीजी में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। छात्रा ने अपने पीजी में ही खुदकुशी कर ली।
घटना की जानकारी तब हुई जब उसकी सहेली उससे मिलने पीजी पहुंची और बार-बार खटखटाने के बाद भी अंदर से दरवाजा नहीं खुला। सहेली ने कई बार फोन भी लगाया लेकिन छात्रा ने रिसीव नहीं किया। सहेली ने तुरंत मकान मालिक को बुलाया। वहां पहुंचे मकान मालिक ने भी दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। तब मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने भी दरवाजा खोलवाने का प्रयास किया। नहीं खुलने पर पुलिस ने दरवाजे को तोड़ दिया। अंदर दाखिल होते ही छात्रा पंखे से झुल रही थी। उसने अपने दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाया था। तत्काल पुलिस की मदद से उसे नीचे उतारा गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और छात्रा ने दम तोड़ दिया था। रविवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
पद्मनाभपुर चौकी प्रभारी राजीव तिवारी ने बताया कि शनिवार शाम 17 वर्षीय नाबालिग ने खुदकुशी कर ली। कारण फिलहाल अज्ञात है। लेकिन उसके कमरे से कुछ दिन पहले लिखा एक पुराना कागजात मिला है, जिसमें साथ रहने की बात का उल्लेख है और किसी आदिल खान का भी इसमें जिक्र है। पुलिस ने कहा कि यह आदिल खान कौन है, कहां का है यह जांच का विषय है। चौकी प्रभारी राजीव तिवारी ने कहा कि छात्रा का कॉल डिटेल निकाला जाएगा। जांच की जाएगी उसके बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
बालोद की रहने वाली थी छात्रा
पुलिस ने बताया कि छात्रा मूलत: बालोद जिले के गुंडरदेही की रहने वाली थी। वे कुछ महीने पहले ही यहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने दुर्ग आई थी। तैयारियों में जुटी हुई थी।
Balod girl commits suicide, Balod girl commits suicide in Durg, Bhilai News, durg crime news, durg news, Durg Police, Gunderdehi Girl commits suicide, Minor student commits suicide in Durg, PG student commits suicide in Durg, student preparing for competitive exams commits suicide in Durg, tension of competitive exam participants