BHILAI. भिलाई से बड़ी खबर आ रही है। यहां भिलाई तीन क्षेत्र में उठाईगिरी की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। यहां भिलाई तीन क्षेत्र के पदुम नगर इलाके में स्टेट बैंक के पास झांसे में लेकर लूट को अंजाम देने की खबर आ रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी की डिक्की से डेढ लाख रुपए पार कर दिया गया है। घटना के पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। वहीं छावनी के सीएसपी प्रभार कुमार ने बताया कि भिलाई तीन स्थित एसबीआई के पास घटना हुई है। उन्होंने बताया कि यहां स्थित एटीएम से प्रार्थी ए.पवन कुमार पैसे लेकर निकल रहे थे, तभी उन्हें किसी ने झांसा में लेकर उनसे पैसे की उठाईगिरी कर दिया। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी ने कल रात से अब तक करीब 12 से लेकर 13 ट्रांजेक्शन किया है। उसने कुल डेढ लाख रुपए निकाले है। पूरे पैसे उसके पास थे। वहां शातिर ने उन्हें झांसे में लेकर उनसे पैसों की उठाईगिरी कर दिया।
छावनी सीएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि हम शिकायत के आधार पर जांच कर रहे है। बैंक, एटीएम के साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस ने आसपास नाकेबंदी भी कर दिया है। पुलिस का कहना है कि फुटेज प्राप्त होने के बाद शातिर आरोपी के हुलिए के आधार पर जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रार्थी द्वारा बताए गए हुलिए व अन्य पहचान के आधार पर आरोपी की पतासाजी की जा रही है। सीएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि हम जल्द ही आरोपी को पकड़ लेंगे।
गौरतलब है कि इस तरह से झांसे में लेकर उठाईगिरी के मामले लगातार आ रहे है। बीते दिनों दुर्ग के एसबीआई बैंक के बाहर भी एक व्यक्ति को इसी तरह से झांसे में लेकर उसके बाइक के साइड बैग में रखे लाखों रुपए शातिरों ने उड़ा लिए थे। वहीं अन्य शहरों और जिलों से भी इस तरह के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है।