BHILAI. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा विरांगना दुर्ग-भिलाई के द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन बहुत ही धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर क्षत्रिय कल्याण सभा भिलाई के नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारिओं का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में गीता सिंह मौजूद रही।
रविवार 6 नवंबर को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा विरांगना दुर्ग-भिलाई के द्वारा सेक्टर -7 के महाराणा प्रताप भवन में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्षत्रिय कल्याण सभा भिलाई के नवनिर्वाचित पदाधिकारी भी मौजूद रहे। विरांगना सभा के सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सभी पदाधिकारिओं का स्वागत और सम्मान भी किया गया।
क्षत्रीय कल्याण सभा भिलाई के अध्यक्ष अजीत सिंह और कार्यकारिणी सदस्य सुरेश चंद ने वीरांगना सभा को भविष्य की शुभ कामना देते हुए सहयोग एवं साथ देने का वचन भी दिया। कार्यक्रम में वीरांगना सभा द्वारा बीते समय मे किये गए कार्यो की भी सराहना की गई। विशिष्ट अतिथि गीता सिंह ने कार्यक्रम एवम क्षत्रिय महिलाओ की एकता को सराहा एवम भविष्य के लिए शुभकामनाये दी ।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा विरांगना दुर्ग भिलाई
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना के प्रदेश उपाध्यक्ष किरण सिंह, जिलाध्यक्ष दुर्गेश ठाकुर और उपाध्यक्ष गायत्री सिंह राठौर की मौजूदगी में वीरांगना सभा के सदस्यों द्वारा कई मनोरंजक कार्यक्रमों की प्रस्तुती भी दी गई। दीपावली मिलन समारोह में आए सदस्यों ने कई स्वादिष्ट व्यंजन का भी स्वाद भी लिया। क्षत्राणी बहनों ने कार्यक्रम में बढचढकर अपना योगदान देकर इसे सफल बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

क्षत्रिय कल्याण सभा भिलाई के नवनिर्वाचित सदस्य