TIRANDAJ.COM. इंडियन नेवी में विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इच्छुक युवा जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की शुरुआत 21 अक्टूबर से हो चुकी है, तो वहीं आवेदन करने कि अंतिम तिथि 6 नवंबर तय कि गई है।

यहां कुल 217 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इनमें सामान्य सेवा/हाइड्रो कैडर के लिए कुल 56 पद हैं, वहीं इलेक्ट्रिकल (सामान्य सेवा) के कुल 45 पद हैं, इसके साथ ही पायलट के कुल 25 पद हैं, और इंजीनियरिंग (सामान्य सेवा) के भी 25 पद हैं, इसके अलावा लॉजिस्टिक्स के 20 पद हैं, वहीं नौसेना वायु संचालन अधिकारी के कुल 15 पद हैं, जबकि नेवल कंस्ट्रक्टर के कुल 14 पद हैं, इनके अतिरिक्त एजुकेशन के कुल 12 पद हैं, तो वहीं एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के कुल 5 पद हैं।

इन पदों के लिए योग्यता कि बात करें तो उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में बीई, बी.टेक, एम.टेक, सीएसई, साइबर सिक्योरिटी, आईटी, सिस्टम एडमिन एंड नेटवर्किंगऔर कंप्यूटर सिस्टम्स एंड नेटवर्किंग, डेट एनालिटिक्स, सॉफ्टवेयर सिस्टम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या एमसीए के साथ सीएस, आईटी में बीसीए, बीएससी में कम से कम 60 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास 10वीं और 12वीं कक्षा में अंग्रेजी में 60% अंक होने अनिवार्य है। अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए उम्मीदवार जारी आधिकारिक अधिसूचना को देख सकते हैं। वहीं उम्मीदवारों को चयनित होने पर सैलरी के तौर पर प्रतिमाह 56,100 से 1,10,700 रुपए (ग्रेड स्तर-10) तक मिलेगी।

इतनी होगी उम्र सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने हेतु योग्य उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष तक होना अनिवार्य है। इस आयु सीमा से अधिक या कम आयु के युवा इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे।

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं। होम पेज पर मौजूद ऑफिसर सेक्शन पर क्लिक करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें। अब आवेदन भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें, इन सब के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। और आवेदन पत्र जमा करने का प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रखें।





































