INDORE. सोशल मीडिया में आए दिन कुछ न कुछ नया, रोचक और चटखदार वीडिया या फोटो वायरल होते रहता है। इसमें कुछ वीडिया और फोटो को जमकर सर्कुलेट होते है। इसी बीच मध्यप्रदेश के इंदौर का दो वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
पहले वीडियो में सड़क पर एक कार रुकी है। लग्जरी कार के आगे का दरवाजा खुला है। कार से एक युवती बाहर आना चाह रही है और वो कार से उतरने की कोशिश कर रही है। युवती जोर-जोर से बचाव-बचाव चिल्ला रही है। वो कार से बाहर आने के लिए कशमकश कर रही है। बताया जा रहा है कि कार में युवक बैठा है और वह युवती को कार से उतरने नहीं दे रहा है। लेकिन कार के अंदर का माजरा तो कोई नहीं जानता।
युवकों ने बनाया वीडियो
ऑडी में हो रहे घटना का कुछ लोगों ने वीडिया बनाया लिया। घटनाक्रम को देखकर कुछ बाइक सवार युवक वहां पहुंचे और वीडियो बना डाला। बाइक सवारों ने चिखती युवती का वीडियो बनाया और कार का नंबर भी वीडियो में बताते दिख रहे है। यह ड्रामा इंदौर के किसी पॉश एरिए में हो रहा था।
मदद के लिए चीखने वाली युवती ने थाने में की बेहूदगी, पत्रकार को जड़ा तमाचा pic.twitter.com/P5tHzhMII1
— Tirandaj (@Tirandajnews) November 6, 2022
पत्रकार को जड़ा थप्पड़
बयान दर्ज कराने युवती को पुलिस ने थाने बुलाया था। थाने के बराम्दे से बाहर आ रही युवती से जब पत्रकार से प्रश्न पूछा तो उसने पत्रकार पर थप्पड़ जड़ दिया। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला पुलिस कर्मी के साथ थाने से बाहर आ रही युवती से पत्रकार ने जब इस घटनाक्रम के बारे में पूछा तो युवती ने उसे जोरदार थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ मारते ही युवती तेजी से चलने लगी और अचानक भागने लगी। उसके साथ चल रही महिला पुलिस कर्मी भी उसे पकड़ने के लिए दौड़ने लगी, लेकिन युवती थाने से बाहर आकर सड़क किनारे वाहनों के बीच इधर-उधर भागने लगी। युवती की इस हरकर के बाद वहां अफरातफरी मच गई।