RAIPUR. प्रदेश में बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लगातार अपनी क्षमता में वृद्धि का काम कर रही है। इसी सिलसिले में धमतरी के नगरी में स्थित 132/33 केवी उपकेंद्र में 40 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। इसे आज सफलतापूर्वक ऊर्जीकृत किया गया है। इस ट्रांसफार्मर से 342 गांव में कृषि पंपों सहित 81 हजार उपभोक्ताओं को भरपूर वोल्टेज के साथ बिजली की आपूर्ति होगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था बेहतर बनाने पर दिया जा रहा है जोर
कंपनी के प्रबंधन निर्देशक उज्ज्वला बघेल ने इस पारियोजना से जुड़े सभी अधिकारीयों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी हैं, और कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली सुविधा देने के निर्देश दिए हैं। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी कार्ययोजना बनाकर काम कर रही है। इन क्षेत्रों को चिन्हांकित कर वहां अतिउच्चदाब उपकेन्द्रों की क्षमता बढ़ाई जा रही है।
इसी सिलसिले में 132/33 केवी उपकेंद्र नगरी में 40 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर की स्थापित करके एक और उपलब्धि हासिल की है। इसकी लागत कुल 04 करोड़ रूपए है, ट्रांसफार्मर के उर्जीकरण के दौरान पॉवर कंपनी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता सर्वश्री वीके दीक्षित, अधीक्षण अभियंता आरके तिवारी, वीए देशमुख, कार्यपालन अभियंता यूके यादव, प्रशांत साहू, इंदू ठाकुर, वीके शर्मा, सहायक अभियंता गण एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।