BHILAI. भिलाई के चौहान टाउन के रहवासी समिति का चुनाव हुआ। यहां 11 अलग-अलग पदाधिकारी चुने गए। इमसें नौ प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए, जबकि अध्यक्ष और महासचिव पद के लिए मतदान हुआ। समिति के सदस्यों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर अपने अध्यक्ष और महासचिव को चुना गया।
दोनों प्रमुख पदों के लिए अलग-अलग पैनल से प्रत्याशी मैदान में उतरे थे। जबकि नौ पदों के लिए पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए। वहीं दो पदों के लिए पदाधिकारी चयन करने निर्वाचन प्रक्रिया अपनाई गई। भिलाई के चौहान टाउन स्थित सर्वोदय वेलफेयर रेसिडेंशियल सोसाइटी में आज चुनाव हुआ। इस चुनाव का परिणाम देर शाम जारी कर दिया गया। वहीं चुनाव अधिकारी द्वारा विजेता प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी कर दी गई है।
बरती गई पारदर्शिता
चुनाव अधिकारी अनिल शुक्ला ने बताया कि चुनाव में मतदान से लेकर मतगणना जैसी सभी प्रक्रियाओं में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती गई। उन्होंने कहा कि हमने प्रत्याशियों को उनके प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशियों के वोटों की गिनती करने के लिए सौंप दिया था। दूसरे प्रत्याशी व दीगर उम्मीदवार के वोटों की गिनती किए है। उन्होंने कहा कि इससे चुनावी प्रक्रिया पारदर्शी रही।
11 से 27 नवंबर तक चला चुनाव
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि चुनाव के लिए 11 से 27 नवंबर तक चुनावी प्रक्रिया का ऐलान किया गया था। इसमें पहले चरण में 11 नवंबर को अधिसूचना से लेकर 27 नवंबर को मतगणना तक निर्वाचन प्रक्रिया को पूर्ण किया गया।
11 में से नौ निर्विरोध हुए निर्वाचित
सोसाइटी का चुनाव कुल 11 पदों के लिए हुआ। इसमें नौ पदों के लिए एक-एक प्रत्याशी होने के कारण नौ पदों पर निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ।
सागरिका बनीं अध्यक्ष
अध्यक्ष और महासचिव के लिए दो-दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। दोनों पदों के लिए समिति के सदस्यों ने मतदान किया। इस दौरान अध्यक्ष पद के लिए सागरिका पाढ़ी और सुभाष चंद्र चौबे के बीच टक्कर हुई, जिसमें सागरिका पाढ़ी ने बाजी मारी। सागरिका पाढ़ी को एक सौ 75 मत और सुभाष चंद्र चौबे को 59 मत पड़े। इसमें छह वोट को अवैध मानते हुए खारिज कर दिया गया। इस प्रकार से सागरिका पाढ़ी ने एक सौ 16 वोटों से अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुईं।
सुरेंद्र को महासचिव की जिम्मेदारी
महासचिव पद के दो प्रत्याशियों में सुरेंद्र सिंह को एक सौ 69 मत मिले। जबकि इनके प्रतिद्वंद्वी उम्मीवार कृष्ण बहादुर सोनी को 64 मत मिले। इस तरह से महासचिव पद के लिए सुरेंद्र सिंह एक सौ पांच वोटों से जीत लिए।
543 मतदाताओं में 239 वोट पड़े
समिति के चुनाव में कुल पांच सौ 53 मतदाताओं को वोट डालना था। इसमें से कुल दो सौ 39 मतदाताओं ने वोट दिए।
रहा जबरदस्त माहौल
चुनाव प्रक्रिया के दौरान पूरे रेसिडेंशिलय परिसर में जबरदस्त माहौल रहा। यहां प्रत्याशी सुबह से मतदाताओं को अपने प्रति वोट करने अपील करते रहे। जबकि यहां शानदार प्रचार-प्रसार का माहौल रहा। वहीं सुबह से समिति के सदस्य वोटिंग करते रहे। जबकि जीत के बाद विजेता प्रत्याशियों ने गाजे-बाजे के साथ धूम-आकर अपनी और अपने पसंदीदा प्रत्याशी की जीत का जश्न मनाया।
Bhilai News, Chauhan City Bhilai, Chauhan Model Town, Chauhan State, Chauhan Town, Chhattisgarh News, durg news, Election of Chauhan Resident Society completed, office bearers selected in Bhilai's Residential Society, The atmosphere in the residential society of Bhilai was like assembly elections, tirandaj news, tirandaj.com